---Advertisement---

Gaurav Khanna के लिए खास रहा आखिरी वीकेंड, सलमान खान ने दी बॉलीवुड में एंट्री की झलक

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gaurav Khanna entry in bollywood

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाकर घर–घर में मशहूर हुए Gaurav Khanna इन दिनों बिग बॉस 19 में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीतने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी बढ़ चुकी है। अब बिग बॉस के मंच पर उन्हें एक ऐसा मौका मिला है जिसने उनके करियर की दिशा बदल सकती है।

यह भी पढ़ें: Dharmendra के निधन के बाद हेमा मालिनी का पहला भावुक संदेश, कहा “अब बस यादों का सहारा है”

शो के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने गौरव खन्ना की जमकर तारीफ की। सलमान ने कहा कि गौरव की शख्सियत, उनके संस्कार और उनका शांत स्वभाव उन्हें अलग बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि गौरव की पत्नी, परिवार और दोस्त उन पर गर्व करते होंगे क्योंकि उनका स्वभाव और व्यवहार बेहद सम्मानजनक है।

सलमान खान ने आगे कहा कि अगर भविष्य में उन्हें गौरव के साथ किसी फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे बहुत जल्द गौरव के साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करना चाहते हैं। यह सुनते ही गौरव खन्ना इमोशनल हो गए और सलमान का दिल से धन्यवाद किया।

घरवालों की राय और सलमान का समर्थन

एपिसोड के दौरान घरवालों से गौरव के गेम के बारे में पूछा गया। कुछ कंटेस्टेंट्स ने आरोप लगाया कि वह स्ट्रेटेजिक, दोगले या ज्यादा शांत रहने की कोशिश करते हैं। लेकिन सलमान ने बीच में ही बात संभालते हुए कहा कि बिग बॉस जैसा तनावभरा माहौल हर किसी का सब्र तोड़ देता है, ऐसे में स्थिर और शांत रहना एक बड़ी ताकत है।

सलमान ने गौरव की तरफ देखते हुए कहा, “अगर यह आपकी स्ट्रैटेजी है, तो आप शाबाशी के हकदार हैं। इस माहौल में सब्र रखना लगभग नामुमकिन है… हैट्स ऑफ, ब्रदर!” सलमान की इस बात ने गौरव को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह पल हमेशा यादगार रहेगा। वहीं शहबाज बदेशा ने गौरव को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें इस सफर में और आगे बढ़ते देखना शानदार होगा।

क्या Gaurav की बॉलीवुड एंट्री तय?

सलमान खान का यह स्टेटमेंट फैंस के बीच तेज़ी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है कि संभवतः गौरव जल्द ही किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। गौरव की लोकप्रियता, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेन्स और अब सलमान का समर्थन तीनों मिलकर उन्हें बड़े पर्दे पर एक मजबूत एंट्री दिला सकते हैं। फैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि छोटा पर्दा जीतने के बाद अब गौरव शायद बड़े पर्दे पर भी अपनी चमक दिखाएं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---