---Advertisement---

Bigg Boss 19 में गौरव की कैप्टेंसी गई, शहबाज बने घर के नए कैप्टन

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gaurav loses captaincy in Bigg Boss 19

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Bigg Boss 19 का यह हफ्ता दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा और ट्विस्ट लेकर आया है। शो में इस बार ऐसा उलटफेर हुआ जिसने घरवालों के साथ-साथ फैंस को भी हैरान कर दिया। जहां एक तरफ गौरव खन्ना की कप्तानी कुछ ही समय में खत्म हो गई, वहीं अब शहबाज बदेशा घर के नए कैप्टन के रूप में उभरकर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र देओल की सेहत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

दरअसल, बिग बॉस ने एक दिलचस्प टास्क के जरिए गौरव को दो कठिन विकल्प दिए पहला, वे खुद कैप्टन बने रह सकते हैं, लेकिन इसके बदले पूरे घर को सिर्फ 30% राशन मिलेगा और सभी घरवाले खतरे में होंगे। दूसरा विकल्प यह था कि अगर वे शहबाज को कैप्टन बना देते हैं, तो घर के सभी सदस्यों को 100% राशन और सुरक्षा मिलती। लेकिन गौरव ने खुद को कैप्टन बनाए रखने का फैसला लिया, जिससे घरवालों के बीच बवाल मच गया।

Gaurav Khanna के इस फैसले से घर का माहौल पल भर में बदल गया। सभी सदस्यों ने उन्हें स्वार्थी और सेल्फ-सेंटर्ड कहकर निशाना बनाया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बिग बॉस को असेंबली वोटिंग टास्क कराना पड़ा। इस वोटिंग में बहुमत से शहबाज बदेशा को नया कैप्टन चुना गया।

अब घर में शहबाज की ‘सरकार’ बन चुकी है, और सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वो अपने नए रोल को कैसे निभाते हैं। क्या वो घर का माहौल संभाल पाएंगे या फिर उनके सामने भी नई चुनौतियाँ खड़ी होंगी?

वहीं, गौरव की हालत अब पहले जैसी नहीं दिख रही है। घर के सदस्य उनसे दूरी बनाते नज़र आ रहे हैं, और उनके फैसले ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बीच, मिड-वीक एविक्शन में मृदुल तिवारी शो से बाहर हो गए हैं, जिससे शो का माहौल और भी दिलचस्प बन गया है।

अब देखना यह होगा कि नए कैप्टन शहबाज बदेशा की कप्तानी में बिग बॉस 19 का खेल किस नए मोड़ पर जाता है क्या घर में शांति लौटेगी या फिर शुरू होगा एक नया बवाल?

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version