सोशल संवाद / डेस्क : आमिर खान ने कहा- मैं मन में गौरी से शादी कर चुका हूं, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। ‘सीतारे जमीन पर’ की सफलता के बाद आमिर अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत शुरू करेंगे , इसमे खास बात यह होगी की ये कोई मूवी नहीं पूरी एक सीरीज होगी , जिसमे आमिर खुद या कोई जाने पहचने चेहरे नजर नहीं आएंगे ये खुद आमिर ने कहा है। अपने पर्सनल लाइफ भी शेयर करते हुए कहा की मैं ओर गौरी एक दूसरे के लिए सीरीअस है साथ मे अपनी शादी पर भी बात की।
यह भी पढ़े : सैफ अली खान के हाथ से कैसे गई 15000 करोड़ रुपये की बेशकीमती प्रॉपर्टी
पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोले आमिर
आमिर खान ने पहली बार अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “गौरी और मैं बहुत कमिटेड रिलेशनशिप में हैं। मेरे दिल में तो मैं पहले ही उनसे शादी कर चुका हूं। अब इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं, यह वक्त के साथ तय होगा।” आमिर ने यह भी बताया कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सीरियस हैं और अपनी जिंदगी को साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
‘महाभारत’ को लेकर आमिर का जुनून
आमिर खान ने बताया कि ‘महाभारत’ उनके लिए सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि जुनून है। उन्होंने कहा, “अभी मेरा लक्ष्य ‘महाभारत’ बनाना है। ‘महाभारत’ मेरे खून में है, इसे बताना मेरी मजबूरी है। मैं अगस्त से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा हूं।” आमिर ने साफ किया कि वे खुद इसमें अर्जुन या कृष्ण का रोल नहीं निभाएंगे और न ही किसी बड़े स्टार को कास्ट करेंगे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए किरदार ही स्टार हैं।”