January 22, 2025 11:48 pm

गौतम गंभीर ने तीखे बोल से इस खिलाड़ी पर साधा निशाना

सोशल संवाद/ डेस्क : भारत पाकिस्तान मैच के दौरान जब मोहम्मद कैफ ने कहा कि ईशान किशन अच्छा कर रहे हैं लेकिन जब वह फिट हो जाएंगे तो वही प्लेइंग 11 में खेलेंगे क्योंकि वह अपनी खराब फॉर्म के कारण बाहर नहीं हुए बल्कि अनफिट होने के चलते बाहर हैं। इस पर गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले भी कई प्लेयर्स चोट के कारण बाहर हुए और उनकी जगह आए प्लेयर्स ने अच्छा किया तो उस खिलाड़ी को वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा। जैसा आप जानते हो अभी केएल राहुल चोट के कारण प्लेइंग 11 में शामिल नहीं है, इस कारण ईशान किशन बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं। शनिवार को हुए मैच में ईशान ने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए, इस कारण टीम इंडिया मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

प्लेइंग 11 में खेल रहे ईशान पाकिस्तान के खिलाफ जब बल्लेबाजी पर आए तब भारतीय पारी लड़खड़ाई हुई थी, 66 पर 4 विकेट। रोहित, विराट, गिल और श्रेयस पवेलियन लौट गए थे, तब उन्होंने नसीम, शाहीन अफरीदी, रउफ की गेंदबाजी का सामना किया और फिर महत्वपूर्ण रन बनाए। भारत ने 48.5 ओवरों के बाद 266 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इसे रद्द कर दिया गया।

इसके बासद मोहम्मद कैफ ने सवाल किया कि जब राहुल फिट हो जाएंगे तो टीम इंडिया अब क्या करेगी। 82 रनों की पारी, चार लगातार हाफ सेंचुरी। राहुल जब फिट होंगे तो प्लेइंग 11 में आ जाएंगे क्योंकि वह इंजरी के कारण बाहर है ना कि खराब फॉर्म के कारण।

कैफ ने कहा, “राहुल मैच विनर प्लेयर हैं और नंबर पांच पर उनका प्रदर्शन अच्छा है। द्रविड़ ये बात जानते हैं और इसको लेकर वह क्लियर होंगे। शमी को आज ड्राप किया गय। तो अगर राहुल फिट होंगे तो वह खेलेंगे और ईशान को अगले मौके का इंतजार करना होगा।

कैफ के पास शब्द ही नहीं थे। गंभीर ने अपने सवाल को समझाते हुए कहा कि अगर अब ईशान की जगह विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई होता तो क्या वह राहुल के बारे में भी यही टिप्पणी करते।

उन्होंने आगे कहा, “अगर कोहली या रोहित ने लगातार चार अर्धशतक बनाए होते, तो क्या आप केएल राहुल के बारे में भी यही बात कहते? जब आप विश्व कप जीतने की तैयारी कर रहे होते हैं, तो आप किसी नाम को नहीं देखते हैं, आप खिलाड़ी के फॉर्म को देखते हैं जो आपको ट्रॉफी दिला सकता है।”

गंभीर ने कहा, “ईशान ने दौड़ में खुद को सबसे आगे रखने के लिए वो सब किया जिसकी जरुरत है। हम यह बहस इसलिए कर रहे हैं क्योंकि राहुल ने ईशान से अधिक मैच खेले हैं। कई ऐसे प्लेयर्स रहे जो चोट के कारण बाहर हुए और टीम में अपनी जगह खो दी क्योंकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आए प्लेयर ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनमें से कई को वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा , यही सच्चाई है। हां राहुल ने खुद को नंबर 5 पर साबित किया है लेकिन ईशान किशन जिन्होंने उसस्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए, तो आप इन दोनों की तुलना नहीं कर सकते।”

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण