सोशल संवाद / जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कर्मचारी यूनियन(वर्तमान टीएसडीपीएल) की आम सभा 12 अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित अपने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवास स्थित कार्यालय में होना सुनिश्चित हुआ है, आम सभा को अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय संबोधित करेंगे, आम सभा को लेकर यूनियन के सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपी गई है,
आम सभा में यूनियन ने नए रजिस्ट्रेशन, कंपनी के नाम परिवर्तन के साथ यूनियन के नाम में भी परिवर्तन को लेकर चर्चा की जाएगी साथ ही संविधान संशोधन जैसे प्रमुख विषयों पर कर्मचारियों से जानकारी साझा की जाएगी तथा लंबित ग्रेड को लेकर भी अध्यक्ष के द्वारा कर्मचारियों के बीच जानकारी दी जाएगी और आगामी दिनों में जो कार्य क्रियान्वयन यूनियन के द्वारा संपन्न होना है ऐसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी, उक्त आधिकारिक जानकारी यूनियन की ओर से दिनेश कुमार के द्वारा दी गई है।