---Advertisement---

Ghatsila by-election: 18वें राउंड में JMM की बड़ी बढ़त, BJP पिछड़ी सोमेश 1 लाख के करीब

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Ghatsila by-election JMM takes big lead in 18th round

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Ghatsila by-election की मतगणना अब अठारहवें राउंड तक पहुँच चुकी है और ताज़ा रुझान झामुमो के पक्ष में ही जारी हैं। नवीनतम जानकारी के अनुसार झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं। उन्हें अब तक 94,351 वोट मिल चुके हैं और वे लगभग 34,648 वोटों की बढ़त पर हैं। रुझानों के अनुसार अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वे जल्द ही 1 लाख वोट का आंकड़ा पार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ghatsila by-election: 15वें राउंड में JMM की बढ़त निर्णायक, BJP पीछे, रुझान स्पष्ट

दूसरी तरफ भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और उन्हें अब तक 59,703 वोट मिले हैं। वहीं JLKM उम्मीदवार के वोटों में मामूली बढ़त देखने को मिली है, और वे अब तक 11,330 वोट प्राप्त कर चुके हैं। इससे वे मुकाबले में काफी पीछे हैं और बढ़त का अंतर अब 83,021 वोटों तक पहुँच चुका है।

इस बीच NOTA का आंकड़ा भी बढ़कर 2,560 वोट तक पहुँच गया है, जो बताता है कि कुछ मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार को वोट न देने का विकल्प चुना। इन रुझानों से साफ है कि घाटशिला में झामुमो की स्थिति बेहद मजबूत है और जीत के संकेत मिल रहे हैं। अंतिम नतीजों के लिए अपडेट का इंतज़ार जारी है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version