सोशल संवाद/डेस्क : ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई से लड़की इतनी आहत हुई कि उसे पाने के लिए सत्याग्रह का फैसला किया। प्रेमी के साथ शादी हो जाने का दावा करके लड़की उसके दरवाजे पर बीते 4 दिन से धरना दे रही है। इधर, प्रेमी के घरवाले लड़की को पहचानने से भी इनकार कर रहे हैं।
प्रेमिका की जिद है कि वह दरवाजे से तभी उठेगी जब प्रेमी उसे अपना लेगा। प्रेम-प्रसंग का यह हाईवोल्टेज मामला झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत अजनियां गांव का है। यहां विनय सिंह के दरवाजे पर उसकी कथित प्रेमिका विद्या कुमारी शनिवार की शाम 4 बजे से ही धरना दे रही है। विनय घर पर नहीं है। घरवालों का कहना है कि वह महीनों से रोजगार के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में है।
बताया जाता है कि लड़की श्रीबंशीधर नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत भोजपुर की रहने वाली है। 4 दिन पहले वह अचानक अपने कथित प्रेमी विनय सिंह के घर आई और दावा किया कि उसकी शादी हो चुकी है। विनय सिंह घर पर नहीं मिला और उसके घरवालों ने युवती को केतार पुलिस को सौंप दिया।
महिला थाना पुलिस का कहना है कि युवती ने सवालों के माकूल जवाब नहीं दिए तो उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन, लड़की फिर से कथित प्रेमी विनय सिंह के दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। युवती का कहना है कि पिछले साल छठ पूजा के समय विनय ने उससे शादी की थी।