January 22, 2025 11:34 pm

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो देख भड़क उठे ग्लेन मैक्सवेल

सोशल संवाद/डेस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लाइट शो होता है। जिसका फैन्स काफी लुत्फ उठाते है लेकिन इस लाइट शो से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। ग्लेन मैक्सवेल ने लाइट शो को लेकर कहा, ‘लाइट शो डरावना आइडिया है, इसके बाद आंखों को एडजेस्ट करने में कुछ समय लग जाता है। किसी भी क्रिकेटर के लिए यह सबसे बेवकूफी भरा आइडिया है। हां यह फैन्स के लिए अच्छा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह भयावह है।’ मैक्सवेल के इस बयान पर वॉर्नर ने ट्वीट किया, ‘मुझे लाइट शो बहुत ज्यादा पसंद आया, क्या शानदार एटमॉसफियर था, यह सिर्फ फैन्स के बारे में है, फैन्स के बिना हम वह नहीं कर पाते, तो हमें करना पसंद है।’

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। 400 रनों के टारगेट के आगे नीदरलैंड की टीम 90 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए, जबकि मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ ने 71 जबकि मार्नस लाबुशेन ने 62 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने चार विकेट चटकाए। आईसीसी  वर्ल्ड कप  2023 पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया छह पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम अब फॉर्म में लगता है लौट आई है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण