December 26, 2024 11:28 pm

टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन का मंगलवार 6 फरवरी को चैम्बर भवन में व्यवसायी उद्यमी के साथ होगा सीधा संवाद

सोशल संवाद /डेस्क : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सभागार में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन एवं उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सविर्सेज चाणक्य चौधरी चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में मंगलवार, दिनांक 6 फरवरी, 2024 को संध्या 4.45 बजे पधारकर व्यवसायी एवं उद्यमियों को संबोधित करेंगे तथा औद्योगिक विकास एवं जमशेदपुर के विकास के साथ अन्य नागरिक सुविधाओं पर चर्चा करेंगे। 

यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जानकारी दी कि टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेन्द्रन का टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक एवं ग्लोबल सीईओ के पदभार ग्रहण करने के बाद से यह दूसरी बार है कि उन्होंने चैम्बर सदस्यों, व्यवसायी उद्यमियों के साथ रूबरू होकर औद्योगिक विकास, स्थानीय व्यापार एवं उद्योगों की प्रगति में टाटा स्टील का भविष्य में योगदान पर अपनी बातें रखेंगे।  साथ ही जमशेदपुर शहर के सौंदर्यीकरण, तथा यहां के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार  हेतु टाटा स्टील द्वारा किये जा रहे कार्यों पर चर्चा करेंगे। 

अध्यक्ष ने कहा कि अब टाटा स्टील, टाटा मोटर्स जैसे टाटा घराने की बड़ी कंपनियों के उच्चस्थ अधिकारी चैम्बर पधार कर व्यवसायी उद्यमियों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु कदम उठाने का आश्वासन देकर उसपर त्वरित कार्य कर रहे हैं। यह सीधा संवाद हाल के वर्षों में टाटा घराने का चैम्बर के प्रति दृष्टिकोण में आये विश्वास भरे साकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है और यह चैम्बर के प्रति बड़ी कंपनियों का साकारात्मक दृष्टिकोण चैम्बर में हुये व्यापक बदलाव और इसकी प्रतिष्ठा एवं गरिमा की नई ऊँचाईयों पर पहुंचने का द्योतक है। 

सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, चैम्बर उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया ने सभी सदस्यों, पूर्व अध्यक्षगणों तथा सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस बहुपयोगी बैठक में ससमय उपस्थित होकर इससे लाभान्वित हों। चैम्बर पदाधिकारियों ने चैम्बर सदस्यों से अपील की है कि वे इस बहुमूल्य सीधा संवाद कार्यक्रम में संध्या 4.30 बजे तक अपने स्थान ग्रहण कर लें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर