सोशल संवाद / जमशेदपुर : आपको बता दें कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है जिसमें संजय प्रसाद यादव को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री बनाया गया है. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संजय प्रसाद यादव ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए माता से आशीर्वाद लिया.
मालूम हो कि राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनने और राजद को मंत्रिमंडल में प्रमुख पद दिए जाने की कामना राजद प्रदेश महासचिव सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी व आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मां देवड़ी से की थीं. मन्नत पूरी होने पर पुरेंद्र भी देवड़ी मंदिर पहुंचे पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
यह भी पढ़े :जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकसाई में जूनियर ग्रुप का वार्षिक खेल दिवस मनाया गया
वहीं मीडिया से बातचीत के क्रम में मंत्री ने मां देवड़ी के प्रति अपनी आस्था जताते हुए राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाने का संकल्प लिया और कहा कि राज्य का हर वर्ग वर्तमान सरकार के कार्यशैली से लाभान्वित होगा. मुख्यमंत्री ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उनके उम्मीद पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उनकी पहली प्राथमिकता राज्य से पलायन रोकना, उद्योग हित में नीतिगत फैसले लेना और यहां के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी उपलब्ध कराना रहेगा. जनता ने जो जनादेश दिया है उसका हर हाल में सम्मान किया जाएगा. जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
वहीं पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी मन्नत पूरी होने पर मां देवड़ी के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि मां से जो मांगा वह मिल गया है अब राज्य खुशहाली के पथ पर कैसे अग्रसर हो इसके लिए महागठबंधन की सरकार को गंभीरता से काम करना होगा. खासकर सरकार में राजद को जो जवाबदेही मिली है वह एक महत्वपूर्ण जवाबदेही है. कोल्हान प्रमंडल को औद्योगिक नगरी कहा जाता है मगर पूर्व की सरकार के गलत नीतियों के कारण यहां के मजदूरों को ना तो न्यूनतम मजदूरी मिल पा रहा है ना ही पलायन रुक रही है. कई कंपनियां बंद पड़ी है. इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार करते हुए नीतिगत फैसले लेने होंगे ताकि जनता की उम्मीदें पूरी हो सके और राज्य खुशहाली के पथ पर आगे बढ़ सके. साथ ही प्रदेश में राजद का जनाधार बढ़े.
वहीं इंटक के प्रदेश महासचिव एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज ने भी मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं जीत की बधाई देते हुए महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि मजदूरों का पलायन तभी रुकेगा जब राज्य में न्यूनतम मजदूरी दर लागू होगी. साथ ही बायोमेट्रिक हाजिरी की अनिवार्यता होनी चाहिए. उन्होंने मंत्री को कोल्हान आगमन का न्यौता दिया और भरोसा जताया कि वर्तमान सरकार मजदूरों के हित में नीतिगत फैसले लेगी. इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता एसएन यादव, एसडी प्रसाद, सकला मारडी, अजय कुमार आदि मौजूद रहे.