---Advertisement---

Gold-Silver के दाम में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gold and silver price fall in third week

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: इस हफ्ते Gold-Silver के दाम में गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 31 अक्टूबर को सोना ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम पर था, जो 7 नवंबर तक 670 रुपए कम होकर 1,20,100 रुपए पर आ गया। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब सोने का भाव गिरा है। 17 अक्टूबर को सोना ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर था।

यह भी पढ़ें: सोना एक बार फिर धड़ाम, देखिए आज का ताजा रेट

यही स्थिति चांदी की भी है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (31 अक्टूबर) 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,49,125 रुपए थी, जो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 7 नवंबर तक 850 रुपए कम होकर 1,48,275 रुपए प्रति किलो पर आ गई है।

Gold-Silver के दाम में गिरावट के कारण

  • भारत में सीजनल बाइंग का खत्म होना: दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है।
  • ग्लोबल टेंशन में कमी: सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।
  • प्रॉफिट-टेकिंग और ओवरबॉट सिग्नल: रैली के बाद निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---