सोशल संवाद/डेस्क : आज यानी मंगलवार, 23 सितंबर को सोने-चांदी के दाम एक बार फिर नए हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 2159 रुपए बढ़कर 1,14,314 पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़े : दिनभर ईयरफोन लगाने से घट सकती है सुनने की क्षमता, जानिए बचाव के तरीके
कल सोना ₹1,12,155 के ऑल टाइम हाई पर था। वहीं, चांदी भी 2398 रुपए महंगी होकर 1,35,267 रुपए पहुंच गई। कल इसका भाव 1,32,869 रुपए प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।कैरेट के हिसाब से सोने की कीमतकैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)24₹1,14,31422₹1,04,71218₹85,736








