सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से उनके बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में मिलकर समाज हित में उनके सकारात्मक एवं संवेदनशील प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। विदित हो कि , सुवर्ण वणिक जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने का विषय विगत 4 वर्षों से अधिक समय से केंद्रीय समाज कल्याण विभाग, भारत सरकार के अधीन लंबित हैं। सांसद विद्युत महतो ने इस विषय को प्रमुखता से लोकसभा में भी बराबर उठाते रहे हैं।
यह भी पढ़े : अटल जी युग पुरुष थे, उनके विचारों को नमन – काले
विगत 4 दिसंबर को माननीय सांसद की ओर से केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर जी से मिलकर उन्हें अपने स्तर से भी इस विषय के शीघ्र सकारात्मक निष्पादन के लिए मांग पत्र समर्पित किया गया था। साथ -साथ पिछले सप्ताह माननीय सांसद एवं उनके सांसद प्रतिनिधियों के मानवीय प्रयास से टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मृत दिवंगत रिंपा दत्ता के परिजनों को बड़ी राशि को भुगतान से राहत दिलाई गई थी।
सामाजिक हित में संवेदनशील एवं सकारात्मक प्रयास के लिए कृतज्ञ समाज की ओर से आज माननीय सांसद एवं सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार , चित्तरंजन वर्मा एवं जसबंत महतो को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार ,प्रदेश महासचिव दीपक दत्ता ,जिलाध्यक्ष रवि चंद्र माझी, प्रशांत पोद्दार, निताई दत्ता, गोपाल दत्ता , समीर दत्त, संजय दत्त, निर्मल चंद्र, सनोज चंद्र , विजय चंद्र , गणेश चंद्र सहित अन्य अनेक सक्रिय सदस्य सम्मिलित रहें।