सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के दामों में 500 रुपये तक की गिरावट हुई है. राजधानी रांची में 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो आज 60,480 रुपये तय की गयी है. इधर 1 किलो चांदी का भाव 77,500 रुपये है.
वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,600 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का की कीमत 48,384 रुपये है. गौरतलब है कि हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
कल 8 ग्राम 24 कैरेट का सोने का मूल्य 48,384 रुपये था. जबकि उससे पहले यानी कि 23 मई को 48,176, 22 मई और 21 मई को 48,424, 20 मई को 48,424, 19 मई को 48,008, 18 मई को 48,256 तय किया गया था.अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है.
जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.