सोशल संवाद/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं चांदी के दामों में 500 रुपये तक की गिरावट हुई है. राजधानी रांची में 10 ग्राम सोने की कीमत की बात करें तो आज 60,480 रुपये तय की गयी है. इधर 1 किलो चांदी का भाव 77,500 रुपये है.
वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57,600 रुपये आंकी गयी है. तो, 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का की कीमत 48,384 रुपये है. गौरतलब है कि हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
कल 8 ग्राम 24 कैरेट का सोने का मूल्य 48,384 रुपये था. जबकि उससे पहले यानी कि 23 मई को 48,176, 22 मई और 21 मई को 48,424, 20 मई को 48,424, 19 मई को 48,008, 18 मई को 48,256 तय किया गया था.अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार द्वारा एक एप बनाया गया है.
जिसका नाम बीआइएस केयर है. इस एप के जरिये आप सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. बता दें कि ये एप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के दलित समाज के बच्चों को अब विदेश…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : शनिवार को एनटीटीएफ /RD टाटा tech edn Centre में बहुत…
सोशल संवाद / डेस्क : सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। ठंडी हवा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के सभी नागरिकों को उसका हक दिलाने के लिए…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय…