September 8, 2024 4:49 am
Search
Close this search box.

BSNL के अच्छे दिन, हर दिन बिक रहे है 1000 सिम

BSNL के अच्छे दिन, हर दिन बिक रहे है 1000 सिम

सोशल संवाद/डेस्क: करीब 20 साल पहले BSNL देश का सबसे बड़ा नेटवर्क हुआ करता था. मगर धीरे धीरे नई कंपनियां आती गईं और कस्टमर BSNL को छोड़कर दूसरी कंपनी की तरफ चले गए. हाल ही में जियो और एयरटेल जैसे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए, जिसके बाद इसका कड़ा विरोध हुआ. ऐसा देखा गया है कि महज दो हफ्ते में लाखों कस्टमर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है. रोजाना BSNL दफ्तरों में कस्टमर्स की भीड़ भी दिखाई दे रही है. यूजर्स का कहना है कि दूसरी कंपनियों के प्लान ज्यादा महंगे है इसलिए अब हम BSNL अपनाने जा रहे है.

यही हाल झारखंड के जमशेदपुर का भी है, जहां सिर्फ दो हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है. BSNL का AGM मो. अजहर इमाम ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में BSNL के कुल 1.5 लाख उपभोक्ता हैं. उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान की रेट बढ़ाने से BSNL के यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है. जमशेदपुर में सिर्फ जुलाई के महीने में 974 उपभोक्ता BSNL से जुड़े है. इनमें नये सिम लेनेवालों की संख्या 846 व पोर्ट करानेवालों क संख्या 128 है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उसके बाद से BSNL के सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है. इसके अलावा BSNL में  पोर्टेबिलिटी में भी ढाई गुना का इजाफा हुआ है. जमशेदपुर की ही तरह धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं, जो पिछले महीने 150 के आस-पास था। महज 6 दिनों में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी