सोशल संवाद/डेस्क: करीब 20 साल पहले BSNL देश का सबसे बड़ा नेटवर्क हुआ करता था. मगर धीरे धीरे नई कंपनियां आती गईं और कस्टमर BSNL को छोड़कर दूसरी कंपनी की तरफ चले गए. हाल ही में जियो और एयरटेल जैसे टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान बढ़ा दिए, जिसके बाद इसका कड़ा विरोध हुआ. ऐसा देखा गया है कि महज दो हफ्ते में लाखों कस्टमर्स ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है. रोजाना BSNL दफ्तरों में कस्टमर्स की भीड़ भी दिखाई दे रही है. यूजर्स का कहना है कि दूसरी कंपनियों के प्लान ज्यादा महंगे है इसलिए अब हम BSNL अपनाने जा रहे है.
यही हाल झारखंड के जमशेदपुर का भी है, जहां सिर्फ दो हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी सिम BSNL में पोर्ट करवाई है. BSNL का AGM मो. अजहर इमाम ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में BSNL के कुल 1.5 लाख उपभोक्ता हैं. उन्होंने बताया कि निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान की रेट बढ़ाने से BSNL के यूजर की संख्या लगातार बढ़ रही है. जमशेदपुर में सिर्फ जुलाई के महीने में 974 उपभोक्ता BSNL से जुड़े है. इनमें नये सिम लेनेवालों की संख्या 846 व पोर्ट करानेवालों क संख्या 128 है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उसके बाद से BSNL के सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है. इसके अलावा BSNL में पोर्टेबिलिटी में भी ढाई गुना का इजाफा हुआ है. जमशेदपुर की ही तरह धनबाद में हर रोज BSNL के 500 सिम बिक रहे हैं, जो पिछले महीने 150 के आस-पास था। महज 6 दिनों में BSNL के 2500 नए ग्राहक बने हैं.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : मानगो कुमरूम बस्ती में रहने वाले इडली विक्रेता राहुल की…
सोशल संवाद / डेस्क : रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना नया डेटा प्लान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज झारखण्ड राज्य में दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद /जमशेदपुर : प्रतिष्ठित एसएचई एक्सीलेंस अवार्ड्स का पांचवां संस्करण "स्वीकार करें, विकसित हों,…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस…