सोशल संवाद / डेस्क : बाहुबली का पहला पार्ट १० जुलाई 2015 में रिलीज किया गया था और इसका दूसरा भाग 2017 में आया था. कमाल की बात ये है कि दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने में कामयाब रहे थे. अब बाहुबली की रिलीज के 10 साल पूरे होने के खास मौके पर मेकर्स ने एक रीयूनियन पार्टी रखी है. जिसमें प्रभास और राणा दग्गुबाती सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही. इस खास मौके की लेटेस्ट तस्वीरेंअब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आइए एक नजर इन फोटोज पर डालते हैं.
बता दें कि फिल्म बाहुबली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात का ऐलान किया गया है कि बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ पोस्ट में लिखा गया, ’10 साल पहले, एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था… अब वही सवाल और उसका जवाब लौट रहे हैं.
कब बाहुबली एपिक सागा को रिलीज किया जाएगा
बाहुबली फ्रेंचाइजी की रिलीज के 10 साल पूरे होने की खुशी में मेकर्स ने इसे दोबारा से नए अंदाज में थिएटर्स में रिलीज करने का एलान किया है. जिसके तहत 31 अक्टूबर 2025 को बाहुबली एपिक सागा को रिलीज किया जाएगा, जिसमें दोनों भागों को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा.
कितनी लागत में बनेगी
रिपोर्टस के मुताबिक ‘बाहुबली द एपिक’ फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं ‘बाहुबली 2’ फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1788 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसे में दोनों को अगर जोड़ दिया जाए तो 2400 करोड़ रुपये के पार इसका नेट कलेक्शन जाता है. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म री-रिलीज में कितना कमाई कर पाती है .