December 26, 2024 5:49 pm

Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी  ,कंपनी 31 दिसंबर तक दे रही है ये सर्विसेज बिल्कुल फ्री

सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए कुछ स्मार्टफोन्स के लिए फ्री डिस्प्ले ऑफर करने का फैसला लिया है. अगर आप भी सैमसंग का फोन यूज करते हैं और डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है. दरअसल, कंपनी ने Galaxy S22 Ultra, Galaxy S21 सीरीज और Galaxy S21 FE मॉडल को अपने फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल किया है. ये ऑफर 31 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो नजदीकी Samsung सर्विस सेंटर जाकर इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

कैसे होगी रिप्लेसमेंट

फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट के लिए Samsung की तरफ से आपको फोन का बिल मांगा जाएगा, जिससे ये पता लगाया जा सके कि आपका डिवाइस कितना पुराना है और आप उसके मालिक हैं या नहीं. बता दें कि डिस्प्ले रिप्लेसमेंट फ्री होगा, लेकिन सर्विस सेंटर में काम करने के लिए कुछ लेबर चार्जेज लग सकते हैं.

AMOLED पैनल वाले फोन में आ रही दिक्कत 

AMOLED  पैनल वाले फोन में ग्रीन लाइन इश्यू देखा गया है. OnePlus और अब Samsung जैसे ब्रांड्स इससे प्रभावित हो रहे हैं. इन समस्याओं के चलते ब्रांड्स को अपनी सर्विस पॉलिसी में बदलाव करना पड़ा है ताकि यूजर्स का भरोसा बना रहे. अगर आपके फोन में भी इस तरह की दिक्कत आ रही तो ये ऑफर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

जल्द लॉन्च होगी Galaxy S25 सीरीज

बता दें कि सैमसंग जल्द ही Galaxy S25 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स और Android 15 को जनवरी में ही पेश कर सकती है. ये आम लॉन्च टाइम से कुछ हफ्ते पहले हो सकता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर