सोशल संवाद/डेस्क : परसुडीह हलुदबनी लटकुगोडा़ा ग्राम के सीमाने नाला के समीप आदिवासी समुदाय द्वारा सामूहिक रूप में गोट-पूजा/गोंवा बोंगा का आयोजन हर्षउल्लास के साथ किया गया। यह पूजा प्रत्येक वर्ष कृषि कार्य संपन्न होने के पश्चात शरद माह के अमावस्या के रात्रि से पूर्व दिन में आदिवासी बहुल क्षेत्र में की जाती है। गोट-पूजा/गोंवा-बोंगा,गोवर्धन व गौ-रक्षण हेतु की जाने वाली पूजा है ।
इस पूजा में ग्राम दियूरी गुमान सिंह भूमिज द्वारा ग्रामदेव,वनदेव आदि के साथ अपने पूर्वजों को स्मरण कर खेती के दौरान जोत कार्य में लगाए जाने वाले गाय,बैल,भैंस एवं ग्रामीणों की सुख,शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना गोट-बोंगा के दौरान अपने ईष्ट देवी देवताओं से किये।
पूजा के पश्चात सेडो (खिचड़ी) को पूजा में चढ़ावा देने के बाद उपस्थित लोगों को भोग स्वरूप वितरण किया गया। दूसरे दिन गाय, बैल इत्यादि पशुओं के निवास कक्षा में पूजा किए जाने वाला अनुष्ठान को गोवा-बोंगा कहा जाता है। इस अवसर पर स्वशासन व्यवस्था से जुड़े मुंडा बबलू सिंह भूमिज,मुंडा नेपा गागराई,यात्रा दियूरी अशोक भूमिज,डाकुवा आनंद गागराई,डकुवा सामू हेंब्रम,पगला गागराई,राजू बिरूली,मंगल हेंब्रम एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।