सोशल संवाद/डेस्क : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुरू करने की तिथि 6 सितंबर 2025 एवं अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है।
यह भी पढे : सरकारी नौकरी:IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 13217 पदों पर निकाली भर्ती; आज से शुरू आवेदन
वैकेंसी डिटेल्स :
- पद का नामपदों की संख्याजनरल219ओबीसी एनसीएल90एससी51एसटी49ईडब्ल्यूएस46
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास
- ड्राइविंग लाइसेंस (LMV) होना चाहिए।
- कार ड्राइविंग का एक साल का अनुभव होना चाहिए।
एज लिमिट :
- न्यूनतम : 18 साल
- अधिकतम : 27 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 650 रुपए
- एससी, एसटी, महिला, एक्स सर्विसमैन : 550 रुपए
सैलरी :
- 21,700-69,100 रुपए प्रति माह
- अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- टियर – 1 एग्जाम
- टियर – 2 एग्जाम
एग्जाम पैटर्न :
टियर – 1 :
- एग्जाम 100 अंकों की होगी।
- इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
- प्रश्न पत्र 5 सेक्शन में बंटा होगा।
- जनरल अवेयरनेस, बेसिक ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग रूल्स, क्वांटिटी एप्टिट्यूड, न्यूमेरिकल, एनालिटिकल लॉजिकल, एबिलिटी और रीजनिंग के साथ इंग्लिश लैंग्वेज से संबंधित 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
टियर 2 :
- यह परीक्षा 50 अंक की होगी।
- इसमें मोटर मेकैनिज्म और ड्राइविंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर एक पीडीएफ खुलेगी, जिसमें दिए गए लिंक को ब्राउजर में टाइप करें।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- मांगी गई जरूरी डिटेल्स के साथ योग्यता , अनुभव, फोटो और स्कैन सिग्नेचर अपलोड करें।
- ऑफिशियल पेमेंट पोर्टल के माध्यम से अपनी एप्लिकेशन फीस जमा करें।
- ‘सब्मिट’ से पहले अपने फॉर्म का एक बार रिव्यू कर लें।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
- ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक








