सोशल संवाद/ डेस्क: बिहार पुलिस में सिपाही (चालक) के 4361 पदों पर बहाली निकली गई है। उम्मीदवारों को इस बहाली के लिए 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 12वीं पास युवा, जिनके पास विज्ञापन की तिथि से कम से कम एक वर्ष पूर्व जारी एलएमवी या एचएमवी ड्राइविंग लाइसेंस है, वे आवेदन के पात्र होंगे। एडीजी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और समयबद्ध होगी।
आयु सीमा व वेतनमान, आवेदन कहां करें
इस बहाली के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी. नियुक्ति पद का वेतनमान लेवल-3 है, जिसमें ₹21,700 से ₹69,100 तक वेतन मिलेगा. अभ्यर्थी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहीं पर पाठ्यक्रम, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चयन प्रक्रिया और अन्य तकनीकी जानकारी उपलब्ध है. विज्ञापन जारी होने की तिथि : 17 जुलाई 2025, ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 21 जुलाई 2025, अंतिम तिथि : 20 अगस्त 2025