सोशल संवाद/डेस्क : मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के 500 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एमपी ऑनलाइन esb.mp.gov.in के माध्यम से 27 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे। 15 नवंबर तक आवेदनों में करेक्शन किया जा सकेगा। इन पदों के लिए 9 जनवरी से दो शिफ्ट में परीक्षा शुरू होगी।

ये भी पढ़े : IBPS PO Scorecard 2025 का रिजल्ट जारी, चेक कर ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नामपदों की संख्यासूबेदार28उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के लिए)95उप निरीक्षक सामान्य ड्यूटी (विशेष सशस्त्र बल के अलावा)377
इन 12 शहरों में होगा एग्जाम सेंटर :
- भोपाल
- इंदौर
- जबलपुर
- खंडवा
- नीमच
- रीवा
- रतलाम
- सागर
- सतना
- सीधी
- उज्जैन
- अनूपपुर
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री।
एज लिमिट :
- मध्य प्रदेश के अनारक्षित,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष : 33 वर्ष
- दूसरे प्रदेशों के पुरुष, महिला : 33 वर्ष
- मध्य प्रदेश में सभी श्रेणी की महिला : 38 वर्ष
- मध्य प्रदेश के एससी-एसटी, ओबीसी वर्ग के महिला व पुरुष, शासकीय निगम, मंडल और स्वशासी संस्थानों में काम करने वाले एवं नगर सैनिक : 38 वर्ष
- जिन पुरुषों ने अनारक्षित, आरक्षित वर्ग के साथ अंतर जाति विवाह किया है, उन्हें 38 वर्ष की उम्र तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।
- जिन महिलाओं ने अनारक्षित एवं आरक्षित श्रेणी के साथ अंतर्जातीय विवाह किया है, वे 43 वर्ष तक की उम्र में आवेदन कर सकते हैं।
- अनारक्षित वर्ग के विक्रम पुरस्कार विजेता पुरुषों के लिए : 38 वर्ष
- महिलाओं के लिए : 43 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी के विक्रम पुरस्कार विजेता पुरुष : 43 वर्ष
फीस :
- सब इंस्पेक्टर और सूबेदार : (सामान्य, अनारक्षित) : 500 रुपए
- एससी/ एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए
- विभागीय परीक्षा देने वाले अनारक्षित वर्ग : 200 रुपए
- एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
शारीरिक योग्यता :
- पुरुष : न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी
- महिला : न्यूनतम लंबाई 152.4 सेमी
- पुरुष : चेस्ट बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होना चाहिए।
सैलरी :
- 36200 – 1,14,800 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- फिजिकल टेस्ट
- इंटरव्यू
- एग्जाम पैटर्न :
- प्रीलिम्स एग्जाम :
सब्जेक्टक्वेश्चन नंबरमार्क्सड्यूरेशनहिंदी, इंग्लिश, एनालिटिकल एबिलिटी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइंस, सिविक्स, बेसिक कंप्यूटिंग नॉलेज, रीजनिंग, करेंट अफेयर्स 1001002 घंटे
मेन्स एग्जाम पैटर्न :
- पद का नाममार्क्सड्यूरेशनटेक्निकल3002 घंटेनॉन टेक्निकल3002 घंटे
ऐसे करें आवेदन :
- MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
- हिंदी या अंग्रेजी माध्यम पर क्लिक करें।
- Online Form लिंक पर क्लिक करें।
- डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं।
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
- इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
- ऑनलाइन आवेदन लिंक
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक








