सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, चतरा ने ग्रामीण और शहरी होमगार्ड के 463 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की शुरुआती तिथि 15 सितंबर 2025 एवं अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।
ये भी पढे :सरकारी नौकरी: एमपी पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती; आज से आवेदन शुरू, 8वीं, 10वीं पास करें अप्लाई
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नामपदों की संख्याग्रामीण होम गार्ड 434 पदशहरी होम गार्ड29 पदकुल पद 463 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
ग्रामीण होमगार्ड :
मान्यता प्राप्त स्कूल से 7वीं पास, हिंदी लिखने का अनुभव होना चाहिए।
शहरी होमगार्ड :
मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास।
शारीरिक योग्यता :
लंबाई :
पुरुष : 162 सेमी (सामान्य, OBC, BC); 157 सेमी (SC, ST)
महिला : 148 सेमी (सभी वर्ग के लिए)
सीना :
पुरुष : 79 सेमी (सामान्य, OBC, BC); 76 सेमी (SC, ST)
एज लिमिट :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 40 साल
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
फीस :
100 रुपए (सभी कैटेगरी के लिए)
सिलेक्शन प्रोसेस :
शारीरिक जांच परीक्षा
हिंदी लेखन क्षमता परीक्षा
तकनीकी दक्षता परीक्षा
सैलरी :
सरकारी नियमानुसार
एग्जाम पैटर्न :
सब्जेक्टप्रश्नों की संख्याकुल अंकड्यूरेशनजनरल नॉलेज3030रीजनिंग25252 घंटेक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2525
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
आधार कार्ड
सिग्नेचर
जाति प्रमाण पत्र
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
वोटर आईडी
पासपोर्ट साइज फोटो
7वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र आदि।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.jharkhand.gov.in पर जाएं।
“New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें।
फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक








