May 10, 2024 1:40 pm
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

खैरबनी सामुटोला में हातु मुडां दिकू मेलगांडी की अध्यक्षता मे बृहत ग्राम सभा का अयोजन

Xavier Public School april

सोशल संवाद/जमशेदपुर(रिपोर्ट-मंजीत कुमार) : खैरबनी सामुटोला में हातु मुडां दिकू मेलगांडी की अध्यक्षता मे बृहत ग्राम सभा का अयोजन माझी पारगना माहल धाड़ दिसोम और 12 मौजा मुडां मानकी संघ उपस्थिति मे आयोजित किया गया। मंच का संचालन संग्राम हेम्ब्रम ने किया। खैरबनी ठोस कचड़ा निस्तारण संयंत्र एवं मनपीटा ग्राम मे प्रस्तावित हैवी वीकल मोटर  ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर के विरोध मे बृहत ग्राम सभा।

1. एक वर्ष 2013 मे तत्कालिन राज्य सरकार निर्देश अनुसार खैरबनी मे कचड़ा संयंत्र के लिए आयोजित ग्राम सभा मे रद्द की गई थी। आज पुनः खैरबनी सामुटोला ग्राम सभा मे संकल्प लिया गया किसी भी हालत मे खैरबनी सामुटोला मे कचड़ा संयंत्र बनने  नही दिया जाएगा ।

2. इस क्षेत्र के मुखिया, जिला परिषद, विधायक और संसद स्पष्ट करे खैरबनी कचड़ा निस्तारण संयंत्र के विरोध मे है या जिला प्रशासन टाटा कंपनी के साथ है।

  1. दिनांक 14/06/2023 को जिला प्रशासन प्रखंड कार्यालय मे ग्राम सभा से संवाद के लिए बुलाया गया है, ग्राम सभा इसे खारिज करती है। और ग्राम सभा पत्र के माध्यम से प्रखंड पदाधिकारी को पत्र देगी और  गाँव मे आ कर ग्राम सभा मे अपना बात रखे।
  2. भूमि बैंक नीति झारखंड सरकार रद्द करें।
  3. भूमि अधिग्रहण संशोधन कानून 2018 रद्द करे झारखंड सरकार ।

6. मनपीटा मे हैवी वीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर को भी खारिज किया जाता है।

  1. बृहत ग्राम सभा परसुडीह थाना क्षेत्र को नगर परिषद् का गठन का विरोध करती है

कृष्णा लोहार – पाँचवीं अनुसूची क्षेत्र में पेसा कानून का उल्लंघन कर बिना ग्राम सभा के खैरबनी मे कचड़ा संयंत्र लागाने का प्रयास और मनपीटा मे हैवी वीकल मोटर ड्राइविंग सेन्टर बनाए जाने का प्रयास संविधान का घोर उल्लंघन है। जिसे ग्राम सभा किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही करगी।

देश परानिक लेदम किस्कू ने कहा – शहर के सोंदर्यकरण के लिए पार्क बनाया जा रहा है, और  गांव के वातावरण को दूषित करने के लिये कचड़ा संयंत्र बनाया जा रहा है इसे माझी माहाल बरदाश्त नहीं करेगी।

डेमका सोय ने कहा – पिछली सरकार से हमलोगों ने सीएनटी/ एसपीटी एक्ट संशोधन लिए लड़ाई लड़े।यदि भूमि बैंक खारिज नही हुआ तो वर्तमान सरकार से भी लड़ाई लड़ेंगे।

माझी बाबा दीपक मुर्मू ने कहा- सामुटोला ग्राम को शहर का कचड़ा के लिए डस्टबिन बनने नही दिया जाएगा।

कापूर बागी- लोक कल्याणकारी सरकार मे जनविरोधी योजना चाहे वो मनपीटा मे हैवी वीकल मोटर्स ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर या खैरबनी सामुटोला मे ठोस कचड़ा निस्तारण संयंत्र का विरोध करते है।

तोरोप पारगना हरिपादो मुर्मू ने कहा- ग्राम सभा रूढ़ि प्रथा से चलेगा और सरकार को इसका अनुपालन करना होगा। बिना ग्राम सभा के अनुमति के खैरबनी सामुटोला मे कचड़ा संयंत्र नहीं लगा सकती है।

सोमनाथ पाड़ेया ने कहा – ग्राम सभा भारतीय संविधान के धारा 243 ख के अनुसार संवैधानिक संस्था है । ग्राम सभा द्वारा लिए गए प्रस्ताव को मानने के लिए जिला प्रशासन एवं सरकार बाध्य है। एवं ठोस कचड़ा  निस्तारण संयंत्र कानून 2016 कहता है कचड़ा संयंत्र शहर मे ही लगा सकती है। जिला प्रशासन क्यों इसे ग्रामीण क्षेत्र मे लगना चाहती हैं। जो इस कानून के विरुद्ध है।

हातु मुडां दिकू मेलगांडी ने कहा – जिला प्रशासन ग्राम सभा से क्यों भाग रही है यदि जिला प्रशासन संवाद स्थापित करना चहती है तो अपनी बात को खैरबनी सामुटोला ग्राम सभा मे आ कर रखनी चाहिए।

उपस्थित सदस्य असनबानी तोरप पारगना हरिपादो मुर्मू, देश परानिक लेदम किस्कू, हातु मुडां दिकू मेलगांडी, माझी बाबा दीपक मुर्मू, दलमा राजा/ मानकी 12 मौजा राकेश हेम्ब्रम,पारगना आयो सुनीता मुर्मू, डेमका सोय, कापूर बागी, कृष्णा लोहार, सोमनाथ पाड़ेया,कैलाश बिरुआ, संग्राम हेम्ब्रम, शंकर गगराई, मुखिया सिंगो मुर्मू,माझी बाबा, विशु हाँसदा,  मुडां संपूर्ण संवैया, मुडां शिव शंकर तियू, नरन बान्डरा, बाबू लाल हेम्ब्रम,अंकिता,गूरुचरण भूमिज, उजवल महतो,बुका हो,प्रभाकर हाँसदा, लक्ष्मण लोहार, सरिता हो, सविता मुर्मू, पिंकी हो, संगीता महतो,बबलू तियू, जिरा पूर्ति, सरिता बरदा, राधा हेम्ब्रम, मूगली देवगम, सुनिता पूर्ति, सोमवारी हेम्ब्रम, गुराई पूर्ति।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी