January 15, 2025 2:42 pm

लौहनगरी जमशेदपुर में मारवाड़ी समाज द्वारा आयोजित भव्य कावड़ यात्रा ऐतहासिक भक्ति का संगम और एकता का परिचय

सोशल संवाद डेस्क :  सावन मास के पवित्र महीने में पुरुषोत्तम मास की शुरुवात एवं अमावस्या व सोमवार का दिन मारवाड़ी समाज के पूर्वी सिंहभूम जिले के कोने कोने से पुरुष, महिलाएं और बच्चों ने कावड़ यात्रा में भाग लिया, जो लौहनगरी जमशेदपुर में ऐतिहासिक भक्ति का संगम के साथ-साथ मारवाड़ी समाज की एकता का परिचय भी था। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त तत्वाधान में हर-हर महादेव भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 1000 कावड़ियों ने संकल्प के साथ भाग लिया, जो स्वर्णरेखा नदी मानगो से जल उठाकर पुराने कोर्ट से बंगाल क्लब, साकची बड़ा गोलचक्कर, बसंत सिनेमा होते हुए 2.5 किलोमीटर की यात्रा तय कर श्री श्री साकची शिव मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुआ।

कावड़ यात्रा में छोटे बच्चों सहित महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने बोलबम बोलबम के जयकारों के साथ पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।

कांवड़ यात्रा में रथ पर सवार शिव परिवार की झांकी एवं काली मां, राधा कृष्ण, भूत प्रेत की झांकी, द्वादश ज्योतिलिंग से सजी हुई कावड़ आकर्षण का केंद्र बनी रही, जिसे देखने के लिए यात्रा के रूट में सड़क के दोनों ओर जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों व बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह- जगह कांवड़ यात्रा में मौजूद शिवभक्तों पर इत्र एवं पुष्पों की वर्षा की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, सुरभि शाखा की सचिव कविता अग्रवाल एवं सदस्यगण, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमिटी, टाटानगर बासुकीनाथ काँवरिया मंडली(DDM) के सुरेश हरनाथक एवं सदस्यगण, मारवाड़ी सम्मेलन के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण, पुरुषोत्तम देबुका, मनोज कांवटिया, नागरिक सुरक्षा की टीम एवं जिला प्रशाशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कावड़ यात्रा में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष उमेश शाह, आलोक चौधरी, अरुण बाकरेवाल, विजय खेमका, भोला चौधरी, प्रमोद सरायवाला, विनोद सिंह, सुशील अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, सुभाष शाह, अशोक अग्रवाल (श्री जवेलर्स), बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, कमल लड्ढा, लाला जोशी, मनोज अग्रवाल(ASL), पवन अग्रवाल पप्पी, विजय अग्रवाल, बिनोद शाह, अंकुश जवानपुरिया, लाला मूनका, प्रमोद अग्रवाल, सुशील रामरायका, महावीर अग्रवाल, सीताराम देबुका, संजय शर्मा, लाला गड़वाल, रतन सहरिया, ललित डांगा, मालीराम अग्रवाल, बिमल रिंगसिया, रवि दुबे, बजरंग अग्रवाल(रेखा बुटीक), नीतेश धूत, सीए विनीत मित्तल, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, आशीष खन्ना, कमल सिंघल, सीए अंकित कुमार अग्रवाल, गिरधारी खेमका, कमल चौधरी, बबलू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संजय मूनका, गौरव जवानपुरिया, तुषार जिंदल, पवन खेमका, बिनोद डंगबाजिया,आनंद चौधरी, अमन नरेडी, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, संजना अग्रवाल, बिंदिया नरेडी, कविता अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, उषा चौधरी, सुमन झाझरिया, खुशबू कांवटिया, रश्मि झाझरिया आदि भारी संख्या में मारवाड़ी समाज के सदस्यों ने भागीदारी दर्ज कराई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर