सोशल संवाद / डेस्क : हरी मिर्च का उपयोग करने से खाने में स्वाद आ जाता है। यदि खाने में मिर्च ना हो तो आप चाहे कितने ही मसाले क्यों ना डाल दें पर खाना मजेदार नही लगेगा। वेसे तो मिर्च कई रंगो में आती है जैसे लाल, पीली, हरी आदि।
लेकिन आज हम आपको अधिक उपयोग होने वाली यानि की हरी मिर्च की जानकारी दे रहे हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि हरी मिर्च का तड़का केवल खाने का स्वाद ही नही बढ़ाता बल्कि इसमें शरीर के लिए ज़रूरी कई सारे विटामिन भी मौजूद होते हैं। आपको भले ही जानकर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन इसके सेवन से आपको सेहत के कई सारे फायदे मिलते हैं। जिन लोगों में आयरन की कमी होती है उनके लिए हरी मिर्च बहुत फायदेमंद है
क्योंकि हरी मिर्च आयरन का प्राकृतिक स्रोत है। हरी मिर्च विटामिन k का अच्छा स्रोत होता है। इसलिए इसे खाने से ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना कम होती है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण कई प्रकार के संक्रमण से हमे दूर रखते हैं। चाहे पतली वाली हरी मिर्च हो या शिमला मिर्च, दोनों में ही अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते हैं। हरी मिर्च हमारे हृदय के स्वास्थ्य को भी सुधारती है।
यह बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करके धमनियों के सख्त होने को रोकती है। यह फिब्रिनोल्य्टिक की गतिविधि को बढाती है। फिब्रिनोल्य्टिक हमारे शरीर में खून को जमने से रोकने में मदद करता है जिससे दिल का दौरा आने की संभावना कई हद तक कम हो जाती है।
ये भी पढ़े : जाने चुकंदर खाने के फायदे
हरी मिर्च खाने के लाभ वजन घटाने में बहुत से लोगों को सुनकर थोड़ा आश्चर्य लगेगा। पर हरी मिर्च के सेवन से वजन घटने में भी मदद मिलती है। जब हम तीखा खाना खाते हैं तो हमारे शरीर में ऊष्मा बनती है। यह ऊष्मा हमारे शरीर से कैलोरी को जलती है। इसका सेवन मेटाबोलिज्म के स्तर को भी बढ़ाता है। हरी मिर्च का सेवन हमारी आँखो के लिए भी फायदेमंद है।
इसमें मौजूद विटामिन सी और बीटा-कैरोटीन आँखो के लिए अच्छे होते हैं। हमेशा हरी मिर्ची को अंधेरी जगह पर रखें क्योंकि रोशनी और धूप के संपर्क में आने से इसके अंदर का विटामिन सी ख़त्म हो जाता है।
सोशल संवाद /दिल्ली : बॉलीवुड फिल्मों के सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर सोनू निगम हाल…
सोशल संवाद /डेस्क : 70 साल की रेखा लग रही हो 17 साल की हाल…
सोशल संवाद / डेस्क ( सिद्धार्थ प्रकाश ) : तुलसी गबार्ड, काश पटेल और जॉन…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल…
सोशल संवाद /नई दिल्ली 25 मार्च : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने…
सोशल संवाद / झारखंड : डॉन बॉस्को स्कूल, मैक्लूकिगंज में कक्षा 6 में पढ़ने वाला…