September 17, 2024 1:38 am

प्रधानमंत्री आवास योजना के बिरसानगर आवासीय परियोजना के गृह प्रवेश की कवायद शुरू, 644 आवासों को सितंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य

सोशल संवाद / डेस्क: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बिरसानगर किफायती परियोजना के गृह प्रवेश की तैयारी हेतु बैठक की गई। इस बैठक में नगरीय प्रशासन निदेशालय से आए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के विशेषज्ञ  मुकेश कुमार झा , सी एम एम श्री अनिकेत रंजन, जे एन ए सी के CLTC  आलोक नारायण टाउन प्लानर,श्री रितेश राज MIS विशेषज्ञ के साथ बैठक की गई।

बिरसानगर किफायती परियोजना में गृह प्रवेश करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ब्लॉक संख्या 3, 4, 8, 23 एवं 24 में जुडको द्वारा विशेष स्तर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही साथ ड्रेनेज , साइट लेवलिंग एवं गार्ड वॉल पर भी जुडको द्वारा टेंडर प्रक्रिया में है |

विदित हो कि बिरसानगर किफायती परियोजना में 7,372 आवासों का निर्माण कार्य तेजी से किया किया जा रहा है । इसमें लाभुकों द्वारा दिए गए अंशदान का विवरण निम्नवत है: प्रथम किस्त की राशि -3303 लाभुको, द्वितीय क़िस्त राशि- 665 लाभुको, तृतीय किस्त राशि- 121 लाभुको ,चतुर्थ क़िस्त राशि 19 लाभुको  और पांचवी क़िस्त की राशि 7 लाभुकों द्वारा दे दी गई है | निर्माणाधीन ब्लॉक 8 एवं ब्लॉक 23 का निर्माण कार्य लगभग 75% किया जा चुका है । जिसमे कुल 644 आवासों को सितंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। विदित हो कि लाभुकों को आवास की राशि पूर्ण जमा करने के बाद ही घर की चाबी देने का प्रावधान है ।उपनगर आयुक्त द्वारा PMAY कोषांग तथा निदेशालय के विशेषज्ञ को निदेश दिया गया की 2 जुलाई 2024 को तृतीय किस्त एवं चतुर्थ क़िस्त देने वाले लाभुको (कुल-140 लाभुक) को पूर्ण अंशदान की  राशि जमा करने के लिए बिरसानगर निर्माण स्थल पर ही बैठक करने तथा विभिन्न बैंक मैनेजर को भी उपरोक्त बैठक में उपस्थित होने का निदेश दिया गया। 544 लाभुको जिन्होंने जिन्हें तृतीय किस्त अंशदान की राशि देनी है, उन्हें दूरभाष से संपर्क करने के लिए भी कहा गया।

विदित हो की केनरा बैंक बिष्टुपुर द्वारा 24 जरूरतमंद लाभुकों को होम लोन प्रदान किया गया है।  इसके साथ ही साथ अधिक से अधिक लाभुकों को गृह ऋण के लिए सभी बैंकों के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए भी कहा गया, जिससे गृह ऋण के बाद लाभुकों के पूर्ण राशि जमा हो तथा जल्द से जल्द प्रायोरिटी ब्लॉक में गृह प्रवेश का कार्यक्रम निर्धारित समय के अंदर पूर्ण किया जा सके।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी