सोशल संवाद/डेस्क/GST 2.0: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में एकता मार्केट शुक्र बाजार महावीर एनक्लेव, पार्ट – 3 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों की जानकारी देने हेतु एक यात्रा का नेतृत्व किया। इस यात्रा में जनकपुरी के कई सारे व्यापारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे । यह सुधार आज से प्रभावी हो गए हैं। इन सुधारों का उद्देश्य व्यापार को सरल बनाना, कर प्रणाली को पारदर्शी करना और आम जनता के लिए वस्तुओं की खरीद को अधिक किफायती बनाना है।

यह भी पढ़ें: आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में बिष्टुपुर बाजार में वोट चोरी रोकने को लेकर हस्ताक्षर अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया
मंत्री ने क्षेत्रीय व्यापारियों की दुकानों पर जाकर व्यक्तिगत रूप से उनसे संवाद किया और उन्हें विस्तार से बताया कि इन नए सुधारों से न केवल व्यापारियों को बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ होगा। इस दौरान क्षेत्र के अनेक व्यापारी एवं नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इन सुधारों का स्वागत किया। मंत्री ने व्यापारियों और लोगों को समझाया कि PM मोदी ने कैसे दिल्ली के लोगों को दिवाली आने से पहले दिवाली के त्योहार के उपहार दिये है।

इस अवसर पर आशीष सूद ने कहा की नवरात्र के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बचत उत्सव की शुरुआत की है। यह एक प्रकार का डबल बोनांजा है। एक तो टैक्स कम हुआ है दूसरा सामान खरीदना भी आसान हुआ है। जिससे न केवल दुकानदार की बिक्री बढ़ेगी बल्कि ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने आम जनता को बताया की दिल्ली जो मुख्य रूप से मध्यमवर्गीय, सेवा कर्मियों, छोटे दुकानदारों और कारोबारियों का शहर है इस सुधार से विशेष रूप से लाभान्वित होगा। इससे आम लोगों का जीवन आसान होगा साथ ही जेब में पैसा बचेगा और व्यापार भी बढेगा। इससे समग्र रूप से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

आशीष सूद ने कहा की प्रधानमंत्री ने जीएसटी टू लाकर दूरगामी राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस राहत को जनता तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री लगातार स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने हर भाषण में कहा है की मेरे देश के किसान, मेरे कुम्हार, मेरे श्रमिकों द्वारा बनाए गए सामान को खरीदिए। यही स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत का रास्ता है। इससे हमारे कारीगरों, छोटे उद्यमियों और हाथ से काम करने वालों की जेब में पैसा पहुँचेगा और यही विकसित भारत का प्रतीक बनेगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा की जीएसटी सुधार सिर्फ कर वसूली का विषय नहीं है बल्कि यह भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत, प्रतिस्पर्धी और जन-हितैषी बनाने का बड़ा कदम है। 22 सितम्बर से लागू हुए ये बदलाव व्यापार को सरल बनाएंगे, निवेश को प्रोत्साहित करेंगे और उपभोक्ताओं को राहत देंगे। दिल्ली सरकार का विश्वास है कि इन सुधारों से राजधानी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कर प्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी।

दुकानदारों ने GST refom पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। जीएसटी में कमी से देशभर के दुकानदार अत्यंत प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि PM मोदी के इस कदम से उनकी बिक्री बढ़ रही है। बढ़ी हुई बिक्री के साथ-साथ वे अपने घर के लिए भी सामान सस्ते दामों पर खरीद पा रहे हैं। इस तरह बचत उत्सव ने आमजन और दुकानदार दोनों को राहत दी है।








