September 25, 2023 2:26 pm
Advertisement

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में जीएसटी जागरूकता कैंप का आयोजन

Advertisement

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट-सिद्धार्थ ) : दक्षिण दिल्ली की मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोमनाथ भारती ने आज अपने क्षेत्र में जीएसटी जागरूकता कैंप का आयोजन किया। इस जागरूकता कैंप में दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के जीएसटी अधिकारी और मालवीय नगर क्षेत्र के तमाम व्यापारी शामिल हुए।जीएसटी जागरूकता कैंप का आयोजन  वरिष्ट अधिवक्ता एम के गांधी के सहयोग से आयोजित किया गया।

व्यापारियों ने इस कैंप में अधिकारियों को जीएसटी से जुड़ी दिक्कतों से अवगत कराया। इस जागरूकता कैंप में अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी इनपुट क्लेम लेने और जीएसटी की दरों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने व्यापारियों को जीएसटी की दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन भी दिया। जीएसटी अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि उन्हें 3 महीने में जीएसटी की रिटर्न भरनी होगी और जिन व्यापारियों ने अभी तक जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह तत्काल रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि व्यापारी मुख्यधारा से जुड़ पाए।

मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के  वार्ड नंबर 96 के लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित किए गए   जीएसटी जागरूकता कैंप में शामिल होने के मौके पर स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार तमाम सुविधाओं को जनता के द्वार तक ला रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी भरने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जीएसटी रिटर्न भरने या जीएसटी विभाग से जुड़ी किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। विधायक सोमनाथ भारती ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए सरकारी प्रक्रियाओं को आसान बना रही है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें