---Advertisement---

गुरु रंधावा के ‘अजुल’ गाने पर विवाद, आलोचनाओं के बीच आया सिंगर का जवाब

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Guru Randhawa Azul Controversy

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Guru Randhawa Azul Controversy: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपने हालिया रिलीज गाने ‘अजुल’ को लेकर विवादों में हैं। गाने में दिखाए गए टीचर और स्टूडेंट के बीच संबंधों की प्रस्तुति ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। दर्शकों ने इस वीडियो पर नाबालिगों के कथित यौन शोषण का संकेत देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर का नया शो ‘राइज एंड फॉल’, शालिनी पासी और सीमा सजदेह होंगी शामिल

Guru Randhawa Azul Controversy: आलोचनाओं के बीच गुरु का क्रिप्टिक पोस्ट

लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने ‘अजुल’ गाने को मिले व्यूज और सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया। सिर्फ एक घंटे में गाने को 1,07,200 से ज्यादा व्यूज और 27,000 से ज्यादा यूट्यूब सर्च मिले।

गुरु ने स्टोरी पर लिखा – “अजुल इज अजुलिंग। जब भगवान आपके साथ होते हैं, तो आप केवल आगे बढ़ते हैं।” इसके साथ उन्होंने दिल और सेलिब्रेशन वाले इमोजी भी लगाए।

क्यों हुआ विवाद?

गाने में गुरु रंधावा एक फोटोग्राफी टीचर की भूमिका में हैं, जो अपनी स्टूडेंट (अभिनेत्री अंशिका पांडे) का इंतजार करते हैं। स्टूडेंट पहले स्कूल यूनिफॉर्म में आती हैं और डांस करती हैं। बाद में वह कैज़ुअल आउटफिट पहनकर बोल्ड डांस करती हैं। इसी वजह से दर्शकों ने गाने पर सवाल उठाए कि वीडियो नाबालिग छात्रा को गलत तरीके से पेश करता है।

‘सिरा’ गाने पर भी विवाद

यह पहला मौका नहीं है जब गुरु रंधावा विवादों में आए हों। उनके दूसरे गाने ‘सिरा’ के बोलों को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। लुधियाना की एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद सिंगर को 2 सितंबर को तलब किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---