---Advertisement---

गुरुग्राम में भारी बारिश, सड़कों पर जलभराव से भीषण जाम

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gurugram Heavy Rain

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Gurugram Heavy Rain: गुरुग्राम में सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक 160 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। भारी वर्षा से नए और पुराने शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। हालात इतनी बिगड़ गई कि दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित कई मुख्य मार्गों पर आधी रात के बाद भी गाड़ियों की लंबी क़तर लगी रहीं।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी मंदिर 7 दिन से बंद: 700 श्रद्धालुओं का खर्च होटल वाले उठा रहे

मौसम विभाग के अनुसार गुरुग्राम तहसील में 138 मिमी, वजीराबाद में 153 मिमी, कादीपुर और हरसरु में 160-160 मिमी, बादशाहपुर में 99 मिमी, सोहना में 42 मिमी, मानेसर और फर्रुखनगर में 44-44 मिमी, जबकि पटौदी में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

शीतला माता रोड, सेक्टर-10ए, 37डी, सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक और सोहना रोड पर पानी भरने से यातायात ठप हो गया। ट्रैफिक कंट्रोल रूम में 500 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने नालों की सफाई और पंपिंग सेट की व्यवस्था पहले से नहीं की, जिसके चलते लोगों को पूरी रात जलभराव और जाम से जूझना पड़ा।नगर निगम का कहना है कि टीमें पानी की निकासी में जुटी हैं, लेकिन लगातार बारिश से राहत मिलने में समय लग सकता है

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version