राजनीति

दिल्ली में आधी सरकार भाजपा की है, पिछले दस साल में उसने एक भी काम किया हो तो बताए, ये लोग बस मुझे गाली दे रहे हैं- केजरीवाल

सोशल संवाद / नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विश्वास नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। समर्थकों ने ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ के जमकर नारे लगाए। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा जारी रखें। अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार में महिलाओं को 2100 रुपए और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा। सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा। दिल्ली में आधी सरकार भाजपा की है। पिछले दस साल में भाजपा ने एक भी काम किया हो तो बताए। ये लोग बस मुझे गाली दे रहे हैं। झुग्गी वाले भाजपा से सावधान हो जाएं। गलती से गलत बटन दब गया तो भाजपा झुग्गी की जमीनें उद्योगपतियों और बिल्डरों को दे देगी।

यह भी पढ़े : संजय सिंह को चुनौती देता हूं की आयें हमारे किसी भी प्रदेश प्रवक्ता से मोदी सरकार के दिल्ली में किये विकास कार्य पर बहस कर लें – वीरेन्द्र सचदेवा

पहले दिल्ली में 7-8 घंटे पावर कट लगते थे, आज 24 घंटे बिजली आती है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने मेरे जैसे छोटे से आदमी को 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी। आपने पता नहीं मुझमें क्या देखा और दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया। हमने 10 साल से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं। मैंने ये काम जनता के साथ मिलकर किए हैं। मैं अकेला ये काम नहीं कर सकता था। आपका कदम-कदम पर सहयोग मिला है। हमने दिल्ली को संवारा है। हमने कुछ काम किए और कई काम करने बाकी हैं। आने वाले समय में उन कामों को भी करेंगे। हमारी 2015 में सरकार बनी। उससे पहले कांग्रेस की शीला दीक्षित की सरकार थी। तब दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली के पावर कट लगते थे। इन्वर्टर और जनरेटर की जरूरत पड़ती थी। दिल्ली का गर्मियों और सर्दियों में बुरा हाल था। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। हमने यह रात-दिन मेहनत करके हासिल किया। हमने दिल्ली को संवारा है। हमने दिल्ली की बिजली की व्यवस्था को ठीक किया है।

भाजपा शासित किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। लेकिन एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। इनकी गुजरात में 30 साल से सरकार है, वहां भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है और लंबे-लंबे पावर कट लगते हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और जहां-जहां इनकी सरकार है हर जगह 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। अगर इस बार गलती से गलत बटन दब गया तो दिल्ली में भी 10-10 पावर कट लगने शुरू हो जाएंगे। इसलिए कमल का बटन मत दबा देना। हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली को ठीक किया है। हमने दिल्ली में बिजली को ठीक किया है। अगर गलत बटन दबा दिया तो बिजली का कबाड़ा हो जाएगा। जैसे उत्तर प्रदेश में 8-8 घंटे बिजली जाती है ऐसे ही दिल्ली में भी बिजली जाना शुरू हो जाएगी।

भाजपा शासित राज्यों में 8 से 10 हजार रुपए हर माह बिजली के बिल आते हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले हमारी सरकार बनी थी। मैं चुनाव प्रचार के लिए जाता था तो लोग अपने बिजली के बिल दिखाते थे। किसी का बिजली का बिल 8 हजार, किसी का 10 हजार तो किसी का 12 हजार बिजली का बिल आता था। आज दिल्ली में अधिकतर लोगों को फ्री बिजली मिलती है। लोगों का बिजली का बिल जीरो आता है। दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली फ्री है। अगर आप 400 यूनिट बिजली भी खर्च करते हो तो दिल्ली में 800 रुपए का बिजली का बिल आता है। वहीं, 400 यूनिट बिजली का 4,500 बिल आता है। इसलिए गलती से भी अगर गलत बटन दब गया तो हजारों रुपए का बिजली का बिल आने लगेगा। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। इनके राज्यों में कहीं 5 हजार, कहीं 8 हजार तो कहीं 10 हजार का बिजली का बिल आता है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल है, ईमानदार आम आदमी पार्टी है। इसलिए बिजली सस्ती और फ्री है।

दिल्ली में हमने सरकारी स्कूल शानदार बना दिए, लेकिन यूपी-हरियाणा में इनका बुरा हाल है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। लेकिन अब सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और बिहार के सरकारी स्कूल खटारा पड़े हैं। अगर इस चुनाव में गलत बटन दब गया तो बच्चे बड़े होकर आपको माफ नहीं करेंगे कि आपने उनका भविष्य खराब कर दिया। ये भाजपा वाले सारे स्कूल कबाड़ा कर देंगे। मैंने, मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ी मुश्किल से दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के साथ दिल्ली के स्कूल ठीक किए हैं।

केजरीवाल क्रेडिट लेने के लिए नहीं, पुण्य और सेवा करने के लिए काम करता है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पूरी दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। लेकिन मुझे पता चला कि विश्वास नगर में सिर्फ 3 मोहल्ला क्लीनिक बने हैं। आपने गलत एमएलए चुन लिया उससे मोहल्ला क्लीनिक बनने ही नहीं दिए। मैंने उसे इतनी बार कहा। मैंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक बना लो, क्या दिक्कत है? उसने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक बनाने का क्रेडिट आपको मिल जाएगा। मैंने उससे कहा कि सारा क्रेडिट आप ही ले लेना, हमें क्रेडिट नहीं चाहिए। केजरीवाल क्रेडिट के लिए काम नहीं करता है। केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। केजरीवाल क्रेडिट लेने के लिए नहीं, पुण्य और सेवा करने के लिए काम करता है। अगर मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे तो उसमें फ्री दवाइयों मिलेंगी, फ्री टेस्ट होंगे। जनता का भला होगा। जनता के भले में राजनीति करना गलत बात है।

पिछले 5 सालों में मोहल्ला क्लीनिकों में पांच करोड़ लोगों ने मुफ्त इलाज कराया है और भाजपा इसे बंद करना चाहती है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे ज्यादा दुख इस बात से है कि तीन दिन पहले भाजपा वालों ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लिखा है कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। क्या मोहल्ला क्लीनिक बंद होने चाहिए। इससे तो सबका फायदा होता है। पिछले पांच साल में पांच करोड़ लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया है। बुखार, खांसी, जुकाम, नजला, सिर दर्द हो गया, महिलाओं और बच्चों को सौ बिमारियां लगी रहती हैं। घर के सामने मोहल्ला क्लीनिक बना हुआ है। लोग वहां जाते हैं, अपना इलाज कराते हैं। मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर, दवाइयां और टेस्ट फ्री है। भाजपा ने एलान कर दिया है कि सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए कमल काम बटन मत दबा देना, नही ंतो सारे मोहल्ला क्लीनिक बंद करे देंगे।

मुझे जेल भेजकर भाजपा ने पता नहीं क्या षड़यंत्र किया कि लोगों के पानी के बिल हजारों रुपए के आने लगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे जेल भेजा। इसके बाद इन्होंने एलजी साहब के साथ मिलकर पता नहीं क्या षड़यंत्र रचा कि सब लोगों के पानी के बिल हजारों, लाखों रुपए के आ रहे हैं। जिन लोगों के पानी के बिल गलत आ रहे हैं, उसे भरने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद केजरीवाल आपके पानी के सारे गलत बिल माफ करा देगा।

गलती से भी भाजपा आ गई तो महिलाओं को बसों में किराया देने पड़ेंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने सभा में मौजूद महिलाओं से पूछा कि आप लोगों को बसों में यात्रा करने के दौरान पैसे तो नही ंदेने पड़ते हैं। भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल ने महिलाओं को सिर पर चढ़ा रखा है। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। एक भी राज्य में महिलाओं की बस यात्रा फ्री नहीं है। अगर कमल का बटन दबा दिया तो बसों में पैसे देने पड़ेंगे। मेरी मां-बहनें सोचकर अपना वोट देना। हर महिला को कम से कम दो-ढाई हजार रुपए महिला बसों में किराया देना पड़ेगा। 

हमारे बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य की चिंता न करें, आपका इलाज आपका यह बेटा कराएगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद की हमने कई सारी प्लानिंग की है। महिलाओं के सम्मान के लिए हम महिला सम्मान योजना ला रहे हैं। हमारी सरकार बनने के बाद हर महिला के खाते में 2100-2100 रुपए प्रतिमाह डाले जाएंगे। जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो गया, अच्छी बात है और जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, चुनाव के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन खोल देंगे, जहां बची हुई महिलाएं भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी। इसके अलावा, हम संजीवनी योजना लेकर आ रहे हैं।

60 साल से अधिक उम्र होने के बाद बुजुर्गों को बड़ी चिंता हो जाती है कि बीमार हो गए तो बच्चों को इलाज कराएंगे या नहीं कराएंगे। मैं अपने दिल्ली के सभी बुजुर्गों से कहना चाहता हूं कि मेरे मां-बाप भी बुजुर्ग हैं और वो मेरे साथ ही रहते हैं। आप सभी बुजुर्गों से कहना है कि आपका बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता मत करना, आपका इलाज मैं कराउंगा। आपका इलाज आपका बेटा कराएगा, चाहे सरकारी अस्पताल में कराना पड़े या प्राइवेट अस्पताल में, सारा खर्चा दिल्ली सरकार देगी। संजीवनी योजना में भी जिन बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन हो गया है, अच्छी बात है। लेकिन जिनका नहीं हो सका है, चुनाव के बाद उनका भी रजिस्ट्रेशन करा दिया है  जाएगा।

सभी छात्रों को बसों में फ्री यात्रा और मेट्रो के किराए में 50 फीसद की छूट देंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने छात्रों से कहा कि सभी छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। जैसे दिल्ली के बसों में महिलाओं का सफर फ्री किया है, वैसे ही छात्रों का सफर भी फ्री कर देंगे। मेट्रो में छात्रों को 50 फीसद तक किराए में रियायत मिलेगी। हमने दिल्ली में बिजली, पानी फ्री कर दिया। लेकिन हमारे किराएदार भाइयों को इसका फायदा नहीं मिलता है। इसलिए हम चुनाव बाद योजना लेकर आएंगे। हम ऐसी योजना और सिस्टम बनाएंगे कि किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलेगा।

जब से मैंने पुजारियों को 18 हजार रुपए महीना देने की घोषणा की है, भाजपा वाले मुझे खूब गालियां दे रहे हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पुजारी-ग्रंथी योजना की घोषणा की है। सरकार बनने के बाद हर पुजारी और ग्रंथियों को 18 हजार रुपए महीना दक्षिणा दी जाएगा। जब से मैने इसका एलान किया है, भाजपा वाले मुझे खूब गालियां दे रहे हैं। भाजपा की केंद्र में सरकार है। भाजपा पुजारियों के लिए मेरे से बड़ी घोषणा कर दे। भाजपा घोषणा कर दे कि पूरे देश के पुजारियों को 36 हजार रुपए दिए जाएंगे। शादी, पूजा, हवन, त्योहार आदि में पूजारी हमारे घर आते हैं। हम उनके हाथ पर जो भी पैसे रख दें, वह कभी नहीं कहते हैं कि आपने कम दक्षिणा दी है। वो आशीर्वाद देकर चले जाते हैं। क्या कभी हमने सोचा है कि उनके घर का खर्चा कैसे चलता होगा। इसलिए मैने पुजारियों को 18 हजार रुपए देने की घोषणा की। भाजपा हमसे ज्यादा पूरे देश के पुजारियों को दे। तब तो उसका बड़प्पन है।

आरडब्ल्यूए को सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए हमारी सरकार हर महीने फंड देगी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई इलाकों सीवर की समस्या हो रही है। इस पर मैं व्यक्तिगत रूप से गौर करूंगा और पूरी दिल्ली की पुरानी सीवर लाइन बदलवा दूंगा। ताकि पूरी दिल्ली से सीवर की समस्या समाप्त हो जाए। हर आरडब्ल्यूए को सोसायटी में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए सिक्युरिटी गार्ड रखने के लिए सरकार हर महीने फंड देगी। इस बार मैं सबसे बड़ा काम रोजगार के लिए करने जा रहा हूं। हमारे बच्चे घर पर बेरोजगार बैठे हुए हैं। उनके पास नौकरी नहीं है। सभी युवाओं के लिए रोजागार का इंतजाम करूंगा। अगले पांच साल मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रोजगार मुहैया कराने की होगी। बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि इतना सारा पैसा कहां से आएगा। मैने उनसे कहा कि मैं बनिए का बेटा हूं। जादूगर है। आम खाने से मतलब है या गुठली खाने से मतलब है। बनिए का बेटा हूं, सारा हिसाब किताब जानता हूं। मैं कहीं से पैसे लाउं, लेकिन सारा काम कर दूंगा।

दिल्ली में भाजपा की आधी सरकार है, लेकिन उसने पिछले 10 साल में एक भी काम नहीं किया- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी आधी सरकार है और आधी सरकार भाजपा वालों की है। 2014-15 दिल्ली की जनता ने आधी पावर हमें और आधी पावर भाजपा को दी थी। मैंने स्कूल, अस्पताल बनाए, बिजली, पानी, सड़क के काम गिना दिए, लेकिन भाजपा की आधी सरकार ने पिछले 10 साल में क्या काम किया? भाजपा अपने एक काम बता दे, जो उसने किया है। इन्होंने कोई काम नहीं किया। दिल्ली के लोगों ने इनको कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी थी। आज पूरी दिल्ली में गैंगवार हो रहे हैं, सड़कों पर गोलियां चल रही हैं, महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल सकतीं, व्यापारियों को फिरौती की कॉल आ रही हैं। मैं दुकानदारों से मिलने गया। लोग बताते हैं करोड़ों रुपए नही ंदेने पर परिवार को खत्म करने की धमकी देते हैं। इन्होंने पूरी दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया है। अब ये कह रहे हैं कि हमें पूरी दिल्ली दे दो। दिल्ली की जनता इनको पूरी दिल्ली कैसे दे दे?

जब हम भाजपा से दिल्ली के लिए उसका विजन पूछते हैं तो कहते हैं कि केजरीवाल को चुन-चुन कर गालियां देगे- केजरीवाल

भाजपा वालों से पूछते हैं कि अगले पांच साल में क्या काम करोगे, तो ये मुझे गालियां देते हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट है। हमने इनसे पूछा कि तुम्हारा सीएम चेहरा कौन है तो कहते हैं कि केजरीवाल कमीना है। इनसे पूछा कि तुम्हारा विजन क्या है, तो कहते हैं केजरीवाल नक्सलवादी है। क्या केजरीवाल को गाली देने से दिल्ली सुधरेगी? इन्होंने मुझे चुन-चुनकर गालियां दी हैं। इन्होंने मुझे भड़वा, आतंकवादी, कमीना, घटिया, घिनौना, पाकिस्तानी, नवाब, एके-49, राक्षस, नमक हराम, बेशर्म और नमूना कहा। इन्होंने कहा कि 100 कमीने मरे थे तब एक केजरीवाल पैदा हुआ था। यह भाजपा का मैनिफेस्टो है। इनसे पूछा कि 5 साल क्या करोगे तो कहते हैं कि केजरीवाल को चुन-चुनकर गालियां देंगे। ये गाली गलौज पार्टी है।

भाजपा को काम नहीं करना है, सिर्फ गंदी राजनीति करनी है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कभी इन्हें गाली नहीं दी। मैं वोट मांगने जाता हूं तो जनता को बताता हूं कि मैंने 10 साल क्या काम किए और आने वाले 5 सालों में क्या काम करूंगा। अब अगर जनता को काम पसंद आएंगे तो वह हमें वोट देगी। जनता को काम पसंद नहीं आएंगे तो वोट नहीं देंगे। इन्हें भी अपने काम गिनाने चाहिए कि पिछले 10 साल में क्या काम किया। लेकिन इन्होंने कुछ काम किया होगा तभी बताएंगे ना। इन्होंने एक काम भी नहीं किया है। इनके पास अगले 5 साल के लिए भी कोई विजन नहीं है। इन्हें काम करना ही नहीं है। इन्हें सिर्फ गंदी राजनीति करनी है और गालियां देनी हैं।

भाजपा को झुग्गी वालों से प्यार नहीं है, बल्कि उनके वोट से प्यार है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं झुग्गी वालों को सतर्क करना चाहता हूं कि आजकल इन्हें झुग्गी वालों से बहुत प्यार हो गया है। ये झुग्गियों में जा जाकर सो रहे हैं। ये पिछले 10 साल झुग्गियों में नहीं सोए। अभी एक महीने से जाकर सो रहे हैं। इन्हें झुग्गी वालों से प्यार नहीं है बल्कि उनके वोट से प्यार है। अगर गलत बटन दबा दिया तो ये चुनाव के बाद झुग्गी वालों की सारी जमीनें बेच देंगे। इनकी नजर झुग्गी वालों की जमीन पर है। ये 1 साल के अंदर सारे झुग्गी वालों की जमीन खत्म कर देंगे। ये लोग झुग्गी वालों की जमीन अडानी, अंबानी और बड़े-बड़े बिल्डरों को दे देंगे। इनसे बचकर रहना।

भाजपा वालों से सावधान रहना, अभी ये आपके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, चुनाव बाद बुल्डोजर लेकर आएंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम को 14 साल का वनवास हुआ था। एक दिन माता सीता को झोपड़ी में छोड़कर भगवान राम हिरन का शिकार करने जंगल में गए। भगवान राम ने लक्ष्मण से कहा कि सीता मैया की रक्षा करना। इतने में सीता मैया को एक आवाज सुनाई दी। सीता मैया ने लक्ष्मण से कहा कि लक्ष्मण जाकर देखो। लक्ष्मण ने कहा कि नहीं मैया, राम भैया कहकर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है। सीता मैया ने लक्ष्मण से कहा कि मैं तुम्हें आदेश देती हूं कि जाकर देखो। लक्ष्मण के पास कोई चारा नहीं था। इसलिए वह चले जाते हैं। इसके बाद रावण साधु के भेष में भिक्षा मांगने के बहाने आता है और सीता मैया का अपहरण करके ले जाता है। ये भाजपा वाले भी उसी तरह हैं। इनके चक्कर में मत आना, नहीं तो सभी का हरण हो जाएगा। झुग्गी वाले इनके चक्कर में मत आना। ये झुग्गी वालों के बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। यही लोग चुनाव के बाद झुग्गी तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर आएंगे। लेकिन जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, आप चिंता मत करना है। मैं बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा। जब तक आपको पक्के मकान नहीं बनाकर देते आपकी झुग्गी की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

भाजपा के एमएलए ने विश्वास नगर में काम नहीं करने दिया, इस बार ‘‘आप’’ का विधायक चुनना – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं। आप लोगों से पिछली बार एक गलती हो गई। पिछली बार पूरी दिल्ली में हमें 70 में से 62 सीट मिली। 8 सीटों पर गलती हो गई। विश्वास नगर से भी गलती हो गई। आपने विश्वास नगर में इनकी पार्टी का एमएलए बना दिया। मैं इनके एमएलए की दाद देता हूं। उसने 10 साल हमारे साथ खूब लड़ाई की लेकिन काम एक भी नहीं किया। विश्वास नगर हर कॉलोनी में पानी और सीवर की समस्या है। सड़कें टूटी पड़ी है। चारों तरफ गदंगी ही गदंगी है। मैंने इनके एमएलए से कई बार कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगवा लो, मोहल्ला क्लीनिक बनवा लो। हम पानी देने को तैयार थे लेकिन उसने पानी नहीं लिया। इसलिए आप सोच लेना। अगर अगले 5 साल लड़ाई झगड़ा चाहिए तो इनके एमएलए को वोट दे देना। अगर काम करवाने हैं तो दीपक सिंघला को वोट देना।

इस बार भी ‘‘आप’’ का बटन दबाएं ताकि दिल्ली में विकास का काम जारी रहे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में सभी कह रहे हैं कि सरकार तो आम आदमी पार्टी की बन रही है, भले ही सीटें दो चार ऊपर नीचे हो जाएं। अगर हमारी सरकार बन रही है तो एमएलए भी हमारा ही बनाना। गलती मत कर देना नहीं तो इनका एमएलए अगले पांच साल मुझसे लड़ाई करेगा और काम नहीं करेगा। मुझे पता चला है कि इनका एमएलए बद्तमीजी भी बहुत करता है। जनता आकर मुझे बता रही थी कि वह सीधे मुंह बात नहीं करता है। दीपक सिंघला तो शरीफ व्यक्ति है। ये हाथ पैर जोड़कर आपके सारे काम कराएगा। मैं दीपक सिंघला को जिम्मेदारी सौंपकर जा रहा हूं कि विश्वास नगर में सड़क, सीवर और बिजली के जितने भी काम रुके हुए हैं, वह सारे काम युद्धस्तर पर कराए जाएंगे। अगर दीपक सिंघला ने काम नहीं कराएं तो मुझे बताना मैं इसके कान खीचूंगा। मैं यही कहूंगा कि गलती से भाजपा का एमएलए मत बना देना वरना विश्वास नगर का सारा विकास रुक जाएगा। हमने पूरी दिल्ली में इतने काम कराए हैं लेकिन सिर्फ विश्वास नगर का विकास रुक गया। दिल्ली की जनता से अपील है कि इस बार भी आम आदमी पार्टी का बटन दबाना, ताकि दिल्ली के अंदर विकास का काम जारी रहे।

अगले 5 साल में हर घर में सीधे नल से 24 घंटे साफ पानी आएगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कृष्णा नगर में जनसभा को संबोधित कर कहा कि मुझे पता चला है कि कृष्णा नगर में तीन मोहल्ला क्लीनिक हैं। आज मैं यहां से घोषणा कर रहा हूं कि कृष्णा नगर के हर वार्ड के अंदर 3-3 मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा। हमने राजेंद्र नगर विधानसभा से बहुत बड़ा कार्यक्रम शुरू किया है। राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर कॉलोनी में 24 घंटे सीधे नल से साफ पानी आना शुरू हो गया है। अब हम इसे पूरी दिल्ली में लेकर जाएंगे। अगले 5 साल में हर घर में सीधे नल से 24 घंटे साफ पानी आएगा।

वहीं, गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर गलत बटन दबा दिया तो दिल्ली छोड़कर जाना पड़ेगा। दिल्ली रहने लायक नहीं बचेगी। आज दिल्ली में इतनी सुविधाएं मिल रही हैं जिसकी वजह से दिल्ली रहने लायक है। मुझे पता चला है कि इन्होंने गांधी नगर में 2 ही मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। हमने एक-एक विधानसभा में 16-16 मोहल्ला क्लीनिक बनाए। आज मैं एलान करके जा रहा हूं कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नवीन चौधरी (दीपू) को जीता दो, हर वार्ड में 4-4 मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा। अगर काम कराने हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट देना।

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए green tea, हो सकता है भारी नुकसान

सोशल संवाद / डेस्क : ग्रीन टी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट,…

2 hours ago
  • समाचार

राउंड टेबल इंडिया ने जमशेदपुर में लाए बदलाव: शिक्षा, पर्यावरण और स्वास्थ्य सेवा को दी प्राथमिकता

सोशल संवाद /जमशेदपुर : राउंड टेबल इंडिया, एक प्रमुख गैर-राजनीतिक और गैर-सांप्रदायिक संगठन, 1962 से…

3 hours ago
  • समाचार

अफसरों को दौरा करना चाहिए बस्तियों का, तब समझ में आएगा समस्या कहां और कितनी विकराल है

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी और टाटा…

4 hours ago
  • विश्व समाचार

Donald Trump ने ले लिया शपथ, बने अमेरिका के 47वें राष्‍ट्रपति

सोशल संवाद / डेस्क : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में…

6 hours ago
  • समाचार

ब्राह्मण कुटुंग में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, 108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

सोशल संवाद / राजनगर : राजनगर के ब्राह्मण कुटुंग में सोमवार को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर…

7 hours ago
  • समाचार

AdJ -2 कोर्ट के नयाधीश श्री आभास वर्मा कोर्ट के सम्मुख 9 बिंदु पर जीरह किया

सोशल संवाद / डेस्क : AdJ -2 कोर्ट के नयाधीश श्री आभास वर्मा कोर्ट के…

7 hours ago