सोशल संवाद / डेस्क : भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी आज अपना जन्मदिन मना रहे है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह दिन त्योहार से काम नहीं है। आज (7 जुलाई 2025) 44 साल के हो गए. वह क्रिकेट की दुनिया में आज भी सुपर एक्टिनव हैं, बड़ी बात नहीं होगी कि धोनी अगले साल एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2026 सीजन में भी खेलते हुए दिख जाएं. 15 अगस्त 2020 को ‘थाला’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था.
यह भी पढ़े : जडेजा ने BCCI नियम तोड़ा; जाने कारण ; क्या मिलेगी सजा?
धोनी का क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे क्रिकेट (ODI) हुआ, जहां वो पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए थे. लेकिन अपने इस डेब्यू के करीब एक साल बाद जब महेंद्र सिंह धोनी ‘यंग’ थे, तब उन्हे कोई जनता नहीं था,और एक आज का समय की उन्हे बच्चा-बच्चा जनता है। पारी उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में खेली, खास बात यह है कि धोनी ने यह पारी किसी और के साथ नहीं, बल्किे अजय जडेजा संग खेली थी. जो आज भी लोगों को याद है
रांची के एक छोटे शहर से निकला एक लड़का , जिसने न सिर्फ टीम इंडिया को वर्ल्ड चॅम्पियन बनाया, बल्कि करोड़ों लोगों के दिल पर राज भी किया।
धोनी क्यों खास हैं, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें…
- धोनी के नाम 3 ICC ट्रॉफी (2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 चैम्पिडयंस ट्रॉफी) हैं, ऐसा करने वाले वह इकलौते कप्तान हैं.
- उनके नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड में वो रोहित शर्मा के साथ संयुक्त दावेदार हैं.
- धोनी 60 टेस्ट और 200 ODI और 72 टी20 में विकेटकीपिंग करने वाले इकलौते कप्तान हैं. अलग-अलग फॉर्मेट में उनके नाम ये रिकॉर्ड हैं.
- किसी एक ODI मैच में सर्वाधिक रन (183 नाबाद) बतौर विकेटकीपर बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम हैं. उन्होंने 31 अक्टूबर 2005 को यह रिकॉर्ड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था.
- किसी एक वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्प (3 बार) करने का रिकॉर्ड वैसे तो कई खिलाड़ियों के नाम है. लेकिन धोनी ने यह कारनामा तीन बार किया.
- माही ने टी-20 करियर के 98 मैचों में 91 शिकार किए. इसमें 34 स्टम्प हैं. जो बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक है.
- थाला ने सभी फॉर्मेट के 538 मैचों में 195 स्टम्प आउट किए, जो सर्वाधिक हैं. उन्होंने कुल 829 शिकार किए.
- उन्होंने Test+ODI+T20 इंटरनेशनल में मिलाकर कुल 332 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली. जो बतौर कप्तान सर्वाधिक है. रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली थी.
- धोनी ने इन 332 मैचों मे से 178 मैचों में जीत दर्ज की, वहीं 120 में हार मिली. 6 मैच टाई रहे और 15 ड्रॉ रहे.
- माही ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट में 4876, 350 ODI में 10773 और 98 टी-20 में 1617 रन बनाए.
- वहीं उन्होंने 278 IPL मैचों में 5439 रन बनाए हैं. इसमें 158 कैच और 47 स्टम्प भी शामिल हैं.