December 23, 2024 9:47 pm

Happy birthday Prabhas : 44 साल के हो चुके है प्रभास, शादी के लिए अबतक रिजेक्ट कर चुके है 6000 रिश्ते  

सोशल संवाद/डेस्क : बाहुबली प्रभास आज 44 साल के हो चुके हैं। भारत में पैन इंडिया फिल्मों का ट्रेंड लाने वाले प्रभास की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो साउथ में कई शहर सजा दिए जाते हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था जब प्रभास हीरो नहीं बनना चाहते थे। चाचा की जिद पर जब प्रभास फिल्मों में आए तो उनका शुरुआती सफर आसान नहीं रहा। प्रभास की शुरुआती शिक्षा भीमवरम के डी.एन.आर स्कूल से हुई है। प्रभास ने हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट, विशाखापट्टनम में दाखिला लिया था। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद प्रभास कभी हीरो नहीं बनना चाहते थे। वो चाहते थे कि होटल बिजनेस करें, क्योंकि उन्हें खुद भी खाने-पीने का शौक था।

यह भी पढ़े : यदि आप हर रोज दही खाते है तो हो जाए सावधान ; जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कैसे फिल्मों में आए प्रभास 

प्रभास के घरवाले चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं। एक दिन उनके चाचा ने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया। वो चाहते थे कि प्रभास ही फिल्म के हीरो बनें क्योंकि उस फिल्म में हीरो का किरदार काफी हद तक प्रभास के असली किरदार से मिलता था। प्रभास काफी दिनों तक मना करते रहे, लेकिन परिवार वालों की खातिर आखिरकार उन्होंने फिल्म साइन कर ली।

प्रभास के जन्मदिन के मौके पर पढ़िए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

23 अक्टूबर 1979 को प्रभास का जन्म मद्रास, तमिलनाडु में हुआ था। उनका पूरा नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू है, जो साउथ के पॉपुलर प्रोड्यूसर उप्पलापती सूर्या नारायण के बेटे हैं। तीन भाई-बहनों में प्रभास सबसे छोटे हैं।

एसएस राजामौली की फिल्म से मिला था स्टारडम

साल 2005 में प्रभास एसएस राजामौली की फिल्म छत्रपति में नजर आए। इस फिल्म से प्रभास की यूनीक स्टाइल और चार्म दर्शकों को पसंद आने लगा, जिससे उन्हें स्टारडम हासिल हुआ। आगे प्रभास ने डार्लिंग, मिस्टर परफेक्ट और रेबल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

पैन इंडिया स्टार बनने से पहले की थी बॉलीवुड फिल्म, नहीं मिली खास पहचान

2015 में फिल्म बाहुबली से देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल करने से पहले प्रभास 2014 में रिलीज हुई फिल्म एक्शन जैक्सन में दिखे थे। वो फिल्म के गाने पंजाबी मस्त में दिखे थे, हालांकि पहली बॉलीवुड फिल्म से उन्हें देश में कोई पहचान नहीं मिली।

कैसे बाहुबली बने प्रभास?

2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली की तैयारी 2011 में शुरू हो चुकी थी। सबसे पहले फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। ऋतिक के इनकार के बाद इस फिल्म को प्रभास को दिया गया था। उन्होंने फिल्म साइन की और कई महीनों तक अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया। उन्होंने दमदार अमरेंद्र बाहुबली के रोल के लिए 105 किलो वजन कर लिया था। ये उनके करियर की 18वीं फिल्म थी। इस फिल्म में काम करने के लिए प्रभास ने 5 साल तक कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की। ये वो भी दौर था जब उनको कई बड़ी फिल्मों के ऑफर्स भी आए, पर उन्होंने सभी ऑफर्स ठुकरा दिए। रिलीज के बाद ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।

फिल्म हिट होने के बाद मिले थे शादी के 6,000 प्रपोजल

फिल्म बाहुबली से पैन इंडिया स्टार बनने के बाद प्रभास की फैन फॉलोइंग कई गुना बढ़ गई थी। इस फिल्म के बाद उन्हें 6 हजार लड़कियों ने शादी के लिए प्रपोज किया था। हालांकि, कहा जाता है कि प्रभास के परिवार ने उनका रिश्ता पहले ही कहीं तय कर दिया है।

एक फैन के लिए शूटिंग छोड़कर चले गए थे प्रभास

प्रभास अपनी बेहतरीन फिल्मों के अलावा सोशल वर्क के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार प्रभास अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उसी समय उन्हें पता चला कि उनका 20 साल का एक फैन कैंसर से जंग लड़ रहा है। खबर मिलते ही प्रभास ने शूटिंग से ब्रेक लिया और उस फैन से मिलने अस्पताल पहुंच गए। प्रभास ने उसके साथ काफी समय बिताया। अफसोस कि कुछ दिनों के बाद उस लड़के की मौत हो गई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर