---Advertisement---

हर हर महादेव सेवा संघ की कंबल सेवा: 25 वर्षों से जरूरतमंदों तक गर्माहट और मानवता का संदेश

By Riya Kumari

Published :

Follow
हर हर महादेव सेवा संघ की कंबल सेवा 25 वर्षों से जरूरतमंदों तक गर्माहट और मानवता का संदेश

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से बढ़ती ठंड को देखते हुए  जिले के विभिन्न स्थानों पर कंबल सेवा की शुरुआत हुई, पिछले 25 वर्षों से संघ निरंतर जरूरतमंद व असहाय के बीच कंबल वितरण करने का काम करते आ रही है शुक्रवार को संघ का जत्था संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह  के नेतृत्व में बिरसानगर जोन नंबर 10, बिरसानगर जोन नंबर 3, रमनी काली मंदिर, बिरसानगर जोन नंबर 3C हरि मंदिर, जेम्को, मछुआ बस्ती, भक्तीनगर, बर्मामाइंस सहित अन्य स्थानों पर कंबल सेवा प्रदान की गई। मौके पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कंबल बांटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

यह भी पढे : Jharkhand के टाटा से 2 ट्रेनें रहेंगी रद्द, 28 तक नहीं चलेगी; क्या है वजह

इस दौरान काले ने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते, और यदि हमारी छोटी-सी पहल किसी एक व्यक्ति तक भी गर्माहट पहुँचा सके, तो यही हमारे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने बताया कि यह कंबल वितरण अभियान संघ का लगातार 25वाँ वर्ष है, जो बिना रुके, बिना थमे अनवरत रूप से हर वर्ष चलता आ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि मानवता का सबसे पवित्र रूप है, और संघ का हर सदस्य इस विचार को हृदय से मानता है।

 उन्होंने आगे कहा कि जब किसी बुजुर्गो के चेहरे पर कंबल पाते ही राहत और मुस्कान दिखती है, तो वही क्षण हम सभी को और अधिक समर्पण के साथ सेवा कार्य करने की प्रेरणा देता है। अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि संघ का उद्देश्य केवल कंबल बांटना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सम्मान और सहारा पहुंचाना है, और आगे भी ऐसे मानवीय प्रयास और मजबूत संकल्पों के साथ जारी रहेंगे, क्योंकि सेवा ही सच्चे जीवन की पहचान है और हर जरूरतमंद तक पहुंचना ही हमारा धर्म है।

इस सेवा कार्य को सफल बनाने में जूगुन पांडे, बिभास मजूमदार, शेखर मुखी, रितिका श्रीवास्तव, संध्या रानी महतो, कुसुम लता देवी, शंभू सेतुवा, बिट्टू महतो, गणेश महतो, महालक्ष्मी देवी, राजन पात्रो, राम मारडी, कपूरा सुंडी, हीरा देवी, सुमित तेऊ, पिंकी विश्वास, गीता तांती, पंचमी गोराई, माधुरी गोप, अनिता दास, रेखा देवी, मुस्कान कुमारी, चंपा दास, शिवानी सिंह, छोटू पांडे, पवन चौधरी, विक्की ठाकुर, सूरज रजक, विवेक राय, संतोष पासवान एवं अन्य का योगदान रहा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version