---Advertisement---

Harmanpreet बोलीं- शब्द नहीं खुशी बयां करने को, फोकस अब फाइनल पर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Harmanpreet said there are no words to express my happiness

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। Harmanpreet Kaur कौर की कप्तानी में भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब टीम इंडिया रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

यह भी पढ़ें: Women World Cup: भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

कप्तान Harmanpreet कौर ने जीत के बाद कहा, “शब्द नहीं हैं अपनी खुशी बयां करने के लिए। इस बार हमने वो लाइन पार कर ली जिसके लिए हम सालों से मेहनत कर रहे थे। अब हमारा पूरा फोकस फाइनल पर है। घर पर वर्ल्ड कप खेलना खास है, हम अपने फैन्स और परिवार के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।”

मैच की हीरो रहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 89 रन की कप्तानी पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत सुनिश्चित की।

हरमन ने जेमिमा की तारीफ करते हुए कहा, “वो हमेशा टीम के लिए कुछ खास करना चाहती है, बहुत कैलकुलेटिव है और जिम्मेदारी लेना पसंद करती है। हमने साथ बल्लेबाजी का खूब मजा लिया।”

कप्तान ने बताया कि इंग्लैंड से मिली 4 रन की हार ने टीम को मजबूत बनाया “उस मैच ने हमें सिखाया कि कब एक्स्ट्रा गियर लगाना है। आज हमने तय किया था कि मैच 50वें ओवर से पहले खत्म करेंगे, और वही किया।”

कोच अमोल मजूमदार के साथ बातचीत पर हरमन ने कहा, “हम दोनों ने महसूस किया कि सारी मेहनत रंग लाई। अब हर खिलाड़ी किसी भी स्थिति से मैच जिता सकती है।”

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने हार स्वीकार करते हुए कहा, “भारत ने हमें हर विभाग में पछाड़ा। हमने फील्डिंग में मौके गंवाए और गेंदबाजी में सटीकता नहीं रख पाए। भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।” हीली ने साथ ही यह भी कहा कि यह उनका आखिरी वनडे वर्ल्ड कप था “मैं अगले वर्ल्ड कप साइकिल में नहीं रहूंगी, लेकिन टीम आगे और मजबूत होकर लौटेगी।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version