---Advertisement---

अद्भुत ,अलौकिक और ऐतिहासिक रही नमन की  अखंड तिरंगा यात्रा, शहरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहा।

By Riya Kumari

Published :

Follow
he city residents praised it wholeheartedly.

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर: शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था “नमन” द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य अतिथि, बुजुर्ग, युवा और हजारों नागरिकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े : रामकृष्णा फाउंडेशन द्वारा जगन्नाथपुर गांव, गम्हरिया में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 

यात्रा का शुभारंभ भारत माता व भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की तस्वीरो पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन करके एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से सभी गणमान्य अतिथियों ने भारत माता के रथ को रवाना करके यात्रा प्रारंभ हुई यह यात्रा भालूबासा, साकची गोलचक्कर कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज, आर डी टाटा गोलचक्कर और गोलमुरी होते हुए 6.30 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंची। यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में उपस्थित सभी राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे नजर आए।

यात्रा को विदा विधायक सरयू राय जी ने किया इनके साथ संजीव चौधरी , इंद्रजीत सिंह , रामाश्रय प्रसाद , चंद्रगुप्त सिंह , विजय खां , सरदार सैलेंद्र सिंह , भगवान सिंह , रघुनाथ पांडेय , राकेश्वर पांडेय आदि शामिल थे।

यात्रा के दौरान भल्ला ट्रांसपोर्ट, मुखी समाज भालूबासा, श्री श्री विजय बजरंग मंदिर जंबो अखाड़ा, श्याम भक्त मंडल, मारवाड़ी युवा मंच, साकची रामलीला समिति, नीलकंठ महादेव सेवा संघ, मारवाड़ी समाज, गोसिया लंगर कमेटी, संजय मार्केट कमेटी, श्री श्री साकची शिव मंदिर कमेटी, गुरु नानक मार्केट, मिथिला सांस्कृतिक परिषद, क्षत्रिय समाज , ब्रह्मर्षि समाज , नई समाज , मुंडा समाज , ओरांव समाज , तेली समाज , नाई समाज , रंगरेटता महासभा, सिख नौजवान सभा , झंडाचौक दुकानदार संघ , टेम्पो यूनियन के 407  दिनेश सिंह बिष्ट स्टैंड , बाबा वड़भाग सिंह सेवा जथा , सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अटल संस्था, गोलमुरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, वरिष्ठ नागरिक संघ गोलमुरी, गोलमुरी चौक हनुमान मंदिर कमेटी, बाबा वडभाग कमेटी, गुरुनानक सेवा दल, साकची सब्जी मंडी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, विक्की फर्नीचर, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक, छप्पन भोग, सरदार जोगिंदर सिंह जोगी, सागर रेस्टोरेंट सहित अन्य कई स्थानों पर सभी स्वागत किया एवं सेवा प्रदान की।

इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी बलिदानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। नमन संस्था द्वारा आयोजित यह अखंड तिरंगा यात्रा हमारे गौरवशाली इतिहास को याद करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का एक उत्तम प्रयास है।विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय काफ़ी भावुक दिखे , उन्होंने नमन के कार्यों का मुक्तकंठ से सराहा । उन्होंने कहा नमन युवाओ को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है , ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा।

यात्रा में उपस्थित सांसद विद्युत महतो ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति का जो अलख जगा रही है वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है , नमन के इस पुनीत प्रयासों को नमन ।

नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया, बल्कि उसने स्वतंत्र भारत की नींव रखी। यह यात्रा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का भी प्रयास है। जब हम हाथों में तिरंगा लेकर चलते हैं, तो यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्य की भावना का प्रतीक बन जाती है।

इस यात्रा में सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव टुन्नू चौधरी, इंटक नेता राकेश्वर पांडे, दैनिक भास्कर के संपादक भवानंद झा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बालमुचू, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजय खां,  कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, चमकता आईना के संपादक जयप्रकाश राय, इंटक नेता संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सोनकर,  कांग्रेस नेता परविंदर सिंह, आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, झारखंड सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार शैलेंद्र सिंह, तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के सरदार इंद्रजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह, सरदार हरविंदर सिंह मंटू, सीजीपीसी के कुलविंदर सिंह पन्नू, वरीय भाजपा नेत्री बिमला देसाई, भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, संजीव सिंह, मिथिलेश यादव, खेमलाल चौधरी, बबुआ सिंह, अनिल सिंह, वाई पी सिंह, पवन अग्रवाल, बार एसोसिएशन के राजेश कुमार शुक्ल, डॉक्टर राकेश कुमार वर्मा, रविंद्र नारायण, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण, भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, मंजू सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलू मछुआ, पूर्व अध्यक्ष नीरू सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजपति देवी, कथा वाचिका लता सिन्हा, भाजपा नेत्री रूबी झा सहित शहर के कई गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यात्रा के समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट