सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में हीटवेव और तापमान में वृद्धि से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आसमान आग उगल रहा है। सड़कें तप रही है। दोपहर को घर से कहीं निकलना जानलेवा साबित हो सकता है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है। गोड्डा में पारा 43 पार है। अगले 3-4 दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद भी नहीं है।
इधर, भीषण गर्मी के बीच अस्पतालों में लू की चपेट में आकर बीमार पड़ने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। स्थानीय अस्पतालों में जहां औसतन प्रतिदिन 20-30 मरीज आते थे वहीं अब ओपीडी में मरीजों की संख्या 70 के पार जा रही है। सब में लक्षण समान हैं। लोग उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द, तेज बुखार, दस्त और कमजोरी की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं।