---Advertisement---

Jharkhand Weather : इन जिलों में 18 और 19 मई को चलेगी लू

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Jharkhand Weather : इन जिलों में 18 और 19 मई को चलेगी लू

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क :  झारखंड के अधिकांश जिलों में तापमान में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी हो रही है। राज्‍य के कई जिलों में 18 और 19 मई को लू चलेगी। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने दी। मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है । केंद्र के अनुसार 16 मई को आसमान मुख्‍यत: साफ रहेगा। मौसम शुष्‍क रहेगा। 17 से 19 मई तक आंशिक बादल छाये रहेंगे। मौसम शुष्‍क रहेगा।

यह भी पढ़े : झामुमो छोड़ आजसू मे शामिल हुए सैकड़ो, पूर्व मंत्री सहिस ने दिलाई सदस्य्ता

20 मई से यहां बारिश

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी और दक्षिणी भागों में 20 और 21 मई को कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍के दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है। इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद जिले में देखने को मिलेगा।

यहां चलेगी लू

राज्‍य के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में 18 मई को कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

इसी तरह 19 मई को राज्‍य के सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट