समाचार

लो प्रेशर, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन से झारखंड में भारी बारिश, रेल पटरी जलमग्न, सैकड़ों घरों में घुसा पानी

सोशल संवाद /डेस्क : निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डिप्रेशन की वजह से झारखंड में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. दुमका जिले के बासुकिनाथ में रेल पटरियां जलमग्न हो गईं. राजधानी रांची के सिर्फ एक इलाके में 100 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया. इधर जमशेदपुर के बागबेड़ा, लाल बाबा फाऊंडरी, गोविंदपुर के कई इलाकों के घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई. लगातार हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

झारखंड में डिप्रेशन में तब्दील होगा निम्न दबाव और चक्रवात

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र है. यह जल्द ही पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटे में इसके झारखंड और उससे सटे इलाकों में डिप्रेशन में तब्दील हो जाने की उम्मीद है.

बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा मानसून ट्रफ

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख ने कहा कि समुद्र तल से एक मानसून ट्रफ बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी की ओर बढ़ रहा है. लो प्रेशर एरिया का केंद्र पश्चिम बंगाल का गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड से होते हुए सागरद्वीप और फिर दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर की तरफ बढ़ रहा है.

4 अगस्त तक झारखंड में भारी बारिश की चेतावनी

अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम केंद्र ने 4 अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 2 अगस्त के लिए रेड अलर्ट, 3 अगस्त के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट, तो 4 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि 2 अगस्त को राजधानी रांची के साथ-सथ गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग और गुमला जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

रांची में तड़के शुरू हुई मूसलाधार बारिश

2 अगस्त को राजधानी रांची में तड़के बारिश शुरू हुई. लगातार बारिश होती रही. रांची के दीपाटोली से सटे न्यू बांधगाड़ी में 100 से ज्यादा घरों में बारिश का पानी घुस गया. शहर की गलियों और सड़कों पर पानी का प्रवाह ऐसा था, मानो यह कोई सड़क नहीं, बल्कि नदी हो.

दुमका के बासुकिनाथ में रेल पटरी जलमग्न

दुमका जिले के प्रसिद्ध बासुकिनाथ में भी शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई. इसकी वजह से सुबह 10 बजे ही रेल पटरियां जलमग्न हो गईं. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. श्रावणी मेला की वजह से काफी संख्या में लोग ट्रेन से यहां आते हैं और फौजदारी बाबा बासुकिनाथ को जलार्पण करते हैं.

3 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि 3 अगस्त को कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा में कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, देवघर और जामताड़ा जिले में कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. 4 अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव का शुभारंभ

सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय आठवां श्रीनाथ अन्तर्राष्ट्रीय…

5 hours ago
  • समाचार

डी. बी. एम. एस. कदमा हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस 2024-25 संपन्न

सोशल संवाद / जमशेदपुर : डी. बी. एम. एस. कद्मा हाई स्कूल का 19 वां…

24 hours ago
  • समाचार

वैली व्यू स्कूल ने ३६वी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया ; एमराल्ड हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : वैली व्यू स्कूल ने २० दिसंबर 24 को सुमंत मूलगांवकर…

1 day ago
  • समाचार

साई परिवार सेवा समिति की ओर से साई प्रतिमाओं को वस्त्र पहनाने और निःशुल्क भजन-कीर्तन सेवा का आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : साई परिवार सेवा समिति जमशेदपुर के सदस्यों के द्वारा जमशेदपुर…

1 day ago