सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के आधा दर्जन से अधिक जिलों में हीट वेव के अलर्ट के बीच राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम बदलने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. आगामी कई दिनों तक झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं. वहीं, गढ़वा, पलामू, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, और साहिबगंज जिलों में 20 मई के लिए लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 मई को पलामू, गढ़वा के साथ-साथ बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कुछ जगहों पर हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, झारखंड में कहीं-कहीं गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश एवं वज्रपात होने की आशंका है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रह सकती है.