---Advertisement---

Dharmendra के निधन की झूठी खबर पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं– ‘ये अक्षम्य है’

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Hema Malini was furious over the false news of Dharmendra death

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dharmendra के निधन की अफवाहों ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। कुछ ही घंटों में ये झूठी खबर इतनी तेजी से फैली कि परिवार को सामने आकर सफाई देनी पड़ी।

 यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक, वेंटिलेटर पर शिफ्ट — दिग्गज अभिनेता की हालत को लेकर चिंतित हैं फैंस

Dharmendra की पत्नी और अभिनेत्री Hema Malini ने इन अफवाहों पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वो अक्षम्य है! कोई कैसे उस व्यक्ति के बारे में झूठी खबर फैला सकता है जो इलाज से ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”

बता दें कि Dharmendra इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत में सुधार है। परिवार के सदस्य लगातार अस्पताल में मौजूद हैं। बीती शाम हेमा मालिनी, सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल सहित पूरा परिवार उनसे मिलने पहुंचा था। सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे भी अस्पताल जाकर धर्मेंद्र की सेहत की जानकारी ले चुके हैं।

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा, “मेरे पिता बिल्कुल ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। कृपया गलत खबरें न फैलाएं और हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।” परिवार की अपील है कि बिना पुष्टि के किसी भी खबर को शेयर न करें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---