सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dharmendra के निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 24 नवंबर को हुए अंतिम संस्कार के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: Rise and Fall के बाद बदल गई अर्जुन बिजलानी और धनश्री वर्मा की बॉन्डिंग? अर्जुन ने किया साफ़
हेमा का भावुक संदेश
Hema Malini ने अपना दुख साझा करते हुए लिखा कि Dharmendra उनके लिए सिर्फ जीवनसाथी नहीं, बल्कि एक दोस्त, मार्गदर्शक और भरोसेमंद साथी थे। उन्होंने बताया कि हर कठिन और खुशहाल परिस्थिति में धर्मेंद्र उनके साथ खड़े रहे और उनकी सादगी ने परिवार और लोगों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली।

दिल छू लेने वाला बयान
हेमा ने लिखा “वो मेरे लिए सब कुछ थे। अब उनके जाने के बाद जिंदगी में ऐसा खालीपन है जिसे भरना नामुमकिन है। इतने सालों की यादें ही अब सहारा हैं।” उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र की पहचान, लोकप्रियता और विनम्र स्वभाव उन्हें एक असाधारण व्यक्तित्व बनाते हैं।
यादों की तस्वीरें भी साझा कीं
पोस्ट के साथ हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ बिताए खूबसूरत पलों की पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं। दूसरी पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा “हमारा साथ हमेशा रहेगा।” तस्वीरों में धर्मेंद्र, हेमा और बेटियों ईशा-अहाना के साथ कई अनदेखे पल नजर आए।
ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन जोड़ी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट रही थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें शोले में उनकी केमिस्ट्री सबसे ज़्यादा यादगार मानी जाती है।
श्रद्धांजलि सभा
सूत्रों के मुताबिक, देओल परिवार गुरुवार को प्रेयर मीट आयोजित करेगा, जिसमें बॉलीवुड हस्तियां धर्मेंद्र की विरासत और यादों को साझा करेंगी।
बीमारी और अंतिम दिन
लंबे समय से उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य दिक्कतों से जूझ रहे धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में मामूली सुधार के बाद उन्हें घर शिफ्ट किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती गई और अंततः उनका निधन हो गया।








