सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र की बैठकें 2 दिनों के अवकाश के बाद सोमवार से दोबारा शुरू होगी। आज से सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से इसकी जोरदार तैयारी है। सत्ता पक्ष मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष को ललकारेगा, वहीं विपक्ष राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, सुभाष मुंडा हत्याकांड, स्थानीय और नियोजन नीति तथा रोजगार न देने के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरेगा।
वित्त मंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट – सोमवार को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। मंगलवार को बजट पर चर्चा होगी और उसी दिन इसे सदन से पास कराया जाएगा। पहले अनुपूरक बजट का आकार बड़ा होने की उम्मीद है। अनुपूरक बजट पेश होने के पहले प्रश्नकाल, शून्यकाल के अलावा ध्यानाकर्षण सूचनाएं ली जायेंगी। सोमवार होने की वजह से मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन, योजना एवं विकास विभाग तथा वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
थर्ड जेंडर के लिए राशि का प्रावधान होगा – जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के लिए समाज के सबसे उपेक्षित समुदाय थर्ड जेंडरों के लिए एक नई योजना शुरू करने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया। बता दें कि थर्ड जेंडर को सरकार ने मासिक पेंशन देने की योजना बनाई है। इसके लिए महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग राशि को अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाएगा। राज्य सरकार थर्ड जेंडरों को भी वृद्धा और विधवा पेंशन की तरह मासिक पेंशन देने की योजना को अमल में लाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।