समाचार

हेमंत सोरेन ने दिया नए साल का तोहफा, झूम उठी झारखंड की 5661791 महिलाएं, महिलाओं के खातों में आने लगे खटाखट 2500

सोशल संवाद/ रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के बैंक अकाउंट में सोमवार को 2500-2500 रुपए ट्रांसफर किए. नामकुम के खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान कार्यक्रम में जैसे ही बटन दबाकर मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, महिलाएं खुशी से झूम उठीं. सरकार ने झारखंड की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की है.

यह भी पढ़े : युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज और भाजपा महामंत्री मनोज सिंह का जमशेदपुर पर आगमन

हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला और पुरुष एक हल के दो बैल होते हैं. जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे, तब तक खेती नहीं होगी. इसलिए देश और राज्य के विकास की कल्पना महिलाओं को ध्यान में रखे बगैर नहीं की जा सकती है. हमने जो कदम उठाया है, आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी उसका अनुसरण करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत बनीं, लेकिन महिलाओं का विकास नहीं हुआ. झारखंड की महिलाओं में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता है.

चुनाव में आपने कर दिया कमाल, आप सबका धन्यवाद – हेमंत

हेमंत सोरेन ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने चुनाव में कमाल कर दिया. आपने हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया उससे हम अभिभूत हैं. हमने वादा किया था कि राज्य की आधी आबादी को उनका हक-अधिकार दिलाएंगे. उनके सपनों को पूरा करने में हम मदद करेंगे. आपको स्वावलंबी बनाने का भी हमने संकल्प लिया था. इसी क्रम में आज हमने इतना बड़ा कदम उठाया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पर घर-परिवार की जिम्मेदारी तो होती ही है. अब राज्य के विकास में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.

महिला और पुरुष एक हल के 2 बैल – हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला और पुरुष एक हल के दो बैल होते हैं. जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे, तब तक खेती नहीं होगी. इसलिए देश और राज्य के विकास की कल्पना महिलाओं को ध्यान में रखे बगैर नहीं की जा सकती है. हमने जो कदम उठाया है, आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी उसका अनुसरण करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत बनीं, लेकिन महिलाओं का विकास नहीं हुआ. झारखंड की महिलाओं में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता है.

चुनाव में आपने कमाल कर दिया, आप सबका धन्यवाद – हेमंत

हेमंत सोरेन ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने चुनाव में कमाल कर दिया. आपने हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया उससे हम अभिभूत हैं. हमने वादा किया था कि राज्य की आधी आबादी को उनका हक-अधिकार दिलाएंगे. उनके सपनों को पूरा करने में हम मदद करेंगे. आपको स्वावलंबी बनाने का भी हमने संकल्प लिया था. इसी क्रम में आज हमने इतना बड़ा कदम उठाया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पर घर-परिवार की जिम्मेदारी तो होती ही है. अब राज्य के विकास में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.

अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने हिसाब से आगे बढ़ें

हेमंत सोरेन ने कहा कि अब आप अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगीं. हमारी सरकार कई तरीके से गरीबों की मदद करती है. सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उपाय ढूंढ़ती है, लेकिन स्वतंत्र रूप से आप अपने घर-परिवार, बाल-बच्चे, खेती-बाड़ी रोजगार के लिए कोई सपना नहीं देख पाते थे. आज हमने एक ऐसी व्यवस्था आपको दी है, जिसके माध्यम से आप सपने भी देखेंगे और उन सपनों को पूरा करने की क्षमता भी आपके हाथों में होगी.

हमने 2500 रुपए देने का वादा किया, तो विपक्ष ने मजाक उड़ाया

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कई गैर-सरकारी संगठन महिला सशक्तिकरण पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. जब हमने 1,000 रुपए महिलाओं के अकाउंट में देने की घोषणा की, तो विपक्षी दलों ने हमारा मजाक उड़ाया. हने 2,500 रुपए करने का वादा किया, तो उसका भी मजाक उड़ाया. बाद में उन्होंने 2,100 रुपए देने का झूठा वादा करना शुरू किया. हम पर सवाल खड़े किए कि इतने पैसे कहां से आएंगे. विपक्ष के नेताओं ने हमसे पूछा कि इतने रुपए कहां से लाओगे. हमने भी उनसे पूछा कि आप ऐसी घोषणा कर रहे हैं, आप कहां से पैसे लाओगे. उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद सोचेंगे कि देना है कि नहीं देना है. हमने वादा किया था, हमने अपना वादा पूरा किया.

चुनाव में झूठे वादे करके दिग्भ्रमित करते हैं राजनीतिक दल

हेमंत सोरेन ने कहा कि कई राजनीतिक दल झूठे वादे करते हैं. लोगों को दिग्भ्रमित करते हैं. झूठे सपने दिखाते हैं. जब-जब चुनाव आते हैं, वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारक पुरुषों से वोट मांगकर चले जाते हैं. महिलाओं से वोट मांगने कोई नहीं जाता था. चुनाव में आपने हमारी बात मानी, पहले से ही मन बना रखा था कि हमारी सरकार आप बनाएंगे. आने वाले दिनों में बहुत कुछ तेजी से बदलेगी. हमने राशन फ्री में दिया. बच्चों की पढ़ाई, लिखाई, कलम-कॉपी सब मुफ्त में सरकार दे रही है. बिजली फ्री कर दिया. इसके आगे क्या होगा, इसकी परिकल्पना आपने नहीं की होगी.

Tamishree Mukherjee
Published by
Tamishree Mukherjee

Recent Posts

  • समाचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव- सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग, नतीजे 8 फरवरी को

सोशल संवाद / डेस्क : दिल्ली में विधानसभा चुनाव सिंगल फेज में 5 फरवरी को…

10 hours ago
  • समाचार

महाकुंभ पर मंडराया HMPV का खतरा:CM ने बुलाई आपातकालीन बैठक, मेले में आने वालों को लेकर जारी हो सकती है गाइडलाइन

सोशल संवाद / डेस्क : कोरोना की तरह ही चीनी वायरस HMPV भारत में एंट्री…

13 hours ago
  • समाचार

CM योगी 9 जनवरी को महाकुंभ आएंगे:6 कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे

सोशल संवाद / डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज…

13 hours ago
  • समाचार

कोरोना जैसे HMPV वायरस के 8 केस, महाराष्ट्र में 2 बच्चे पॉजिटिव; कल कर्नाटक-तमिलनाडु में 2-2, बंगाल-गुजरात में एक-एक बच्चा संक्रमित

सोशल संवाद/डेस्क : कोरोना जैसे HMPV वायरस के केस बढ़कर 8 हो गए हैं। मंगलवार…

13 hours ago
  • समाचार

झारखंड क्षत्रिय संघ,गोविंदपुर इकाई कन्हैया सिंह के बयान की कड़ी भर्त्सना करता है

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड क्षत्रिय संघ गोविंदपुर इकाई के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह…

15 hours ago