April 29, 2024 8:59 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

केरला समाजान मॉडल स्कूल के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस मनाया गया

Xavier Public School april

सोशल संवाद / डेस्क :केरला समाजान मॉडल स्कूल के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या नंदिनी शुक्ला थी ।मौके पर उपप्राचार्या राजन कौर, रीना बनर्जी, सुजाता सिंह तथा ए. एल. अब्राहम भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कक्षा एल. के जी से लेकर कक्षा 12तक बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उसके बाद माँ सरस्वती जी की वंदना करते हुए कक्षा पाँचवीं तथा छठी की छात्राओं न मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की रुपरेखा इसप्रकार थी-

  1. स्कूल चलें हम-एल. के जी एवं यू. के जी के बच्चे
  2. समवेतगान

कक्षा – प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय के छात्र-छात्राएँ

3. हास्य कवि सम्मेलन – कक्षा चौथी के छात्र -छात्राएँ

4. कव्वाली-कक्षा पाँचवीं के छात्र – छात्राएँ.

5.अलंकृत भाषण – कक्षा छठी तथा सातवीं. के छात्र -छात्राएँ. .

6.सम्वाद अभिनय-कक्षा आठवीं से दसवीं के छात्र – छात्राएँ

द्वितीय सर्ग-कर्ण-परशुराम संवाद

तृतीय सर्ग-कर्ण-कृष्ण संवाद

चतुर्थ सर्ग- कर्ण-इन्द्र संवाद

पंचम सर्ग- कर्ण-कुंती संवाद

षष्ठम सर्ग-भीष्म-कर्ण

7.बचपन का दूसरा घर, स्कूल का सफर कक्षा बारहवीं की छात्राएँ।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं

हिंदी दिवस प्रतियोगिता 2023

1.समवेत गान कक्षा प्रथम —

विजेता — ३ अ

उपविजेता –३ ब

2. समवेत गान कक्षा द्वितीय

विजेता –द्वितीय स

उप विजेता — द्वितीय द

3.समवेत गान-कक्षा तृतीय

विजेता– तृतीय अ

उप विजेता — तृतीय– स

4.हास्य कविता

प्रथम –साईं दिव्यांशु ढाल

द्वितीय –अन्वेषा उपाध्याय

तृतीय–रुद्र प्रताप सिंह

5.अलंकृत भाषण

प्रथम –आरुषि चौधरी

द्वितीय –अन्वेषा उपाध्याय

तृतीय —अनुष्का अग्रवाल

6.संवाद अदायगी

प्रथम– आदित्य उपाध्याय एवं राजवीर सिंह

द्वितीय– अगस्त्य भारद्वाज एवं ऋषिका ठाकुर

तृतीय– प्रज्ञा ठाकुर एवं अदिति शर्मा

7.स्कूल का सफर

प्रथम -दिलप्रीत कौर

द्वितीय– श्रेया अग्रवाल

तृतीय– प्रगति शुक्ला

हिन्दी विभाग की सभी शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम काफी सराहनीय एवं सफल रहा।

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी