सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने आज दिल्ली सचिवालय में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। यह बैठक करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क के विस्तार और क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए आयोजित की गई।
यह भी पढ़े : दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल, ‘स्वास्थ्य दिल्ली, सशक्त दिल्ली’ की ओर ठोस कदम
बैठक के दौरान कपिल मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए । उन्होंने कहा, “यदि इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की भूमि संबंधी अड़चन उत्पन्न होती है तो उसे स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की सहायता से तुरंत सुलझाया जाए जिससे क्षेत्र के लोग जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सरकार ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर तक पीएनजी आपूर्ति पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस दिशा में सादतपुर के के., एल, एम और एन ब्लॉकों एवं सादतपुर एक्सटेंशन के बी. ब्लाक में कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा जबकि दयालपुर सी ब्लॉक में पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है।
जल्द ही यह सुविधा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के सोनिया विहार एवं सोनिया विहार एक्सटेंशन, सभापुर, खजूरी खास, बिहारीपुर, शेरपुर, तुकमीरपुर, सादतपुर के ए से लेकर एफ तक सभी ब्लॉक, मिलन गार्डन, दयालपुर ई एवं एफ ब्लॉक, राम कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुकुंद विहार, वेस्ट करावल नगर, अंकुर एन्क्लेव, वेस्ट कमल विहार और चांद बाग तक विस्तारित की जाएगी। पीएनजी की यह उपलब्धता करावल नगर क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, सुलभ और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इस बैठक में कपिल मिश्रा का कहना है कि यह पहल दिल्ली सरकार की आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने और सतत शहरी विकास की व्यापक प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य आवश्यक सेवाओं की अंतिम छोर तक प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।