January 7, 2025 6:48 am

होंडा अपनी पहली ऑल न्यू SUV एलिवेट (Honda Elevate) 4 सितंबर को करने जा रही लॉन्च

सोशल संवाद/डेस्क : होंडा अपनी पहली ऑल न्यू SUV एलिवेट (Honda Elevate) 4 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ये SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। डीलर्स यार्ड से इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस SUV को राजस्थान के तापुकारा प्लांट में तैयार किया जा रहा है। यहां से इसे ग्लोबल एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। इसे 25 हजार रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका वेटिंग पीरियड 4 महीने तक पहुंच सकता है।

एलिवेट को कुल 4 वैरिएंट में पेश किया है। इसमें SV, V, VX और ZX शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंट विटारा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और अपकमिंग सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से होगा। माना जा रहा है कि एलिवेट का माइलेज करीब 17 से 18 किमी/लीटर होगा। इसके बेस वैरिएंट यानी SV ट्रिम में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V ट्रिम SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। होंडा एलिवेट VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल, ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे