September 27, 2023 12:51 pm
Advertisement

आनंद मार्ग के 45 रक्त दाताओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर किया सम्मानित

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल का  एक दिवसीय 82वा मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया  जिसमें लगभग 45 यूनिट रक्त संग्रह हुआ जो कि मानव कल्याण के लिए एवं लगभग 100 पौधों रक्तदाताओं एवं ब्लड बैंक  केंपस में उपस्थित लोगों के बीच वितरण हुआ जो प्राकृतिक कल्याण के लिए किया गया.

प्रत्येक रक्त दाताओं के बीच इच्छा अनुसार पौधा आनंद मार्ग के रक्त दाताओं के बीच आनंद मार्ग के रक्त दाताओं को टीम संघर्ष के अर्जित सरकार भुक्ती प्रधान सुधीर आनंद के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें